जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी सिवान का मतदान देने से संबंधित आमंत्रण पत्र घर-घर वितरित किया जा रहा है

जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिला पदाधिकारी सिवान का मतदान देने से संबंधित आमंत्रण पत्र घर-घर वितरित किया जा रहा है
*”पहले मतदान, फिर जलपान”*
*”मेरा वोट, मेरा अधिकार”*
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
आगामी 06 नवंबर, 2025 को जिले में होने वाले मतदान की तैयारियां जोरों पर है। निर्वाचन आयोग द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी, सिवान डॉ आदित्य प्रकाश की देखरेख में जिले के सभी पंचायतों में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार के क्रम में जिला पदाधिकारी का आमंत्रण पत्र शहर से लेकर गांव में घर-घर में वितरित किया जा रहा है।
*लोगों को 06 नवंबर के दिन सारे काम छोड़कर सबसे पहले अपना मतदान करने हेतु प्रेरित किया जा रहा है।*
सिवान में प्रथम चरण में 06 नवम्बर,2025 को चुनाव होना है। लिहाजा सभी मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित और जागरूक करने का अभियान जारी है।
*मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) की कमान आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका,जीविका दीदियों ने संभाल रखी है।*
वे सभी अपनी सक्रिय भागीदारी दे रही हैं। जिले के सभी पंचायतों में सामुदायिक संगठनों के माध्यम से जीविका दीदियां आगामी विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं।
स्वीप गतिविधियों के तहत आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका जीविका दीदियां विभिन्न रचनात्मक माध्यमों यथा प्रभात फेरी, सामुदायिक शपथ, जागरूकता रैली, मेंहदी प्रतियोगिता, संध्या चौपाल, कैंडल मार्च, रंगोली निर्माण और समूहों की नियमित एवं विशेष बैठकों में मतदाताओं को मतदान के महत्व से अवगत करा रही हैं।
हर दिन जिले में स्वीप सिवान के नोडल पदाधिकारी डीपीओ आईसीडीएस के द्वारा उपलब्ध कराई गई कार्य योजना और जिला प्रशासन द्वारा मिले निर्देश के आधार पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
आंगनबाड़ी सेविका/ सहायिका तथा जीविका दीदियों द्वारा मतदान के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।जिसमें रंगोली के साथ-साथ दीदियों को शपथ भी दिलाई जा रही है।वहीं दीदियों ने भी मतदान करने का संकल्प दोहराया और आगामी 6 नवंबर को मतदान करने के प्रति अपनी उत्सुकता जाहिर की. इसके साथ सभी प्रखंडों में जीविका के सामुदायिक संगठनों द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान जारी रहा।
जिले के सभी पंचायतों एवं सभी गाँवों में जीविका कैडर और जीविका कर्मियों के सहयोग से ग्राम संगठन से जुडी दीदियों ने अपने-अपने गांव में रैली निकालकर “पहले मतदान, फिर जलपान” जैसे नारों के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया। “वोट डालने जाना है, अपना फर्ज निभाना है, छोड़ के घर के सारे काम, पहले जाकर करें मतदान, मेरा वोट मेरा अधिकार” जैसे नारों से गाँव की गलियों में लोकतंत्र के इस पर्व में सबकी सहभागिता देखी जा रही है।
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सिवान सह-नोडल पदाधिकारी मीडिया कोषांग।

यह भी पढ़े

107-दरौली (सु) विधानसभा क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक ई-सरवनवेलराज ने गुठनी प्रखंड में क्रिटिकल एवं वल्नरेबल मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण 

एकमा में रंगोली बनाकर, दीपक जलाकर व कैंडल मार्च से मतदान हेतु फैलाई जागरूकता

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow

सिधवलिया की खबरें : मतदान नजदीक आते चुनाव प्रचार परवान पर चढ़ा

आने वाला पांच साल बिहार औद्योगिक क्रांति के लिए जाना जाएगा – मंगल पांडेय

भोजपुरी के स्टार अभिनेता पवन सिंह अमनौर में मचाया धमाल

भाजपा नेता केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्षियों पर साधा निशाना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!