करीब 76 करोड़ में बेची गई दुनिया की दूसरी सबसे महंगी नंबर प्लेट 

करीब 76 करोड़ में बेची गई दुनिया की दूसरी सबसे महंगी नंबर प्लेट

मोबाइल फोन नंबर के लिए लगी 6 करोड़ रुपये की बोली

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

 दुनिया में सबसे महंगी नंबर प्लेट को लेकर कई बार चर्चा का बाजार गर्म रहता है। एक बार फिर ऐसे ही खास सिंगल डिजिट नंबर प्लेट AA9 के लिए बोली लगाई गई। जिसमें बोलीदाताओं ने इसे खरीदकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले की आप पूछे बता दें, इस नंबर प्लेट AA9 को 38million aed यूएई दिरहम यानी करीब 76 करोड़ रुपये में खरीदा गया है।

इस नंबर प्लेट के अलावा दुबई में चैरिटी नीलामी में सिंगल और डबल-डिजिट के वाहन प्लेटों के अलावा कई फैंसी मोबाइल फोन नंबर भी उपलब्ध थे। दुबई स्पोर्ट्स काउंसिल के चेयरमैन, मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ग्लोबल इनिशिएटिव्स (MBRII) ने दुबई में सड़क और परिवहन प्राधिकरण की साझेदारी से इस कार्यक्रम का आयोजन किया था।

बताते चलें कि, इस कार्यक्रम में 056 999 9999 जैसे मोबाइल फोन नंबर को 6 करोड़ रुपये तक की राशि में बेचा गया। इस आयोजन में नीलाम हुए मोबाइल फोन नंबर और नंबर प्लेट से जमा राशि को रमजान के पवित्र महीने के दौरान 30 देशों के व्यक्तियों और परिवारों के लिए भोजन पार्सल उपलब्ध कराने की दिशा में इस्तेमाल किया जाएगा।वहीं नीलामी शुरू होने से पहले दो दानदाताओं ने कुल 5,50,000 Dh दान में दिए। इसके तहत केवल 10 दिनों में 185,000 दाताओं से अब तक Dh100 मिलियन जुटाए गए हैं।

इस चैरिटी ऑक्शन में चार प्रमुख दान चैनलों के लिए चैरिटी नीलामी प्लेटफॉर्म उपलब्ध हैं। कंपनियां और जनता अभी भी अभियान की वेबसाइट http://www.100millionmeals.ae के माध्यम से दान कर सकती हैं। वहीं दुबई इस्लामिक बैंक (AE08 0240 0015 2097 7815 201) के माध्यम से नामित बैंक खाते में ट्रांसफर कर सकते हैं। इसके अलावा वेबसाइट पर लिस्ट यूएई नंबर  (Du or Etisalat) पर एसएमएस कर सकते हैं। वहीं टोल फ्री नंबर 8004999 पर अभियान करके कॉल सेंटर से संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़े

शिक्षक नेता व वरिष्ठ पत्रकार के सेवानिवृत्त शिक्षक पिता का निधन

परिस्थितियों ने बनाया था शहाबुद्दीन को पहली बार विधायक, सत्ता का संरक्षण पाते ही बन गये डान

बेहाल,बेरोजगार और हालात से मजबूर है मजदूर.

खुद हंसें और दूसरों को हंसाएं, हंसते रहना है बहुत कारगर.

आखिर राज्यों में स्वास्थ्य व्यवस्था क्यों धराशायी हो गई?

दुनिया भर के फिल्म निर्माताओं और दर्शकों पर सत्यजित राय ने छोड़ा अमिट प्रभाव.

Leave a Reply

error: Content is protected !!