एनएच 101 पर मलमलिया में गार्डर लॉन्चिंग का कार्य शुरू होने से आवागमन बंद,लोगों की बढ़ी परेशानी

एनएच 101 पर मलमलिया में गार्डर लॉन्चिंग का कार्य शुरू होने से आवागमन बंद,लोगों की बढ़ी परेशानी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

बैकल्पिक मार्ग से आने जाने के लिए लगा बोर्ड
श्रीनारद मीडिया,  एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र के महमदपुर छपरा के बीच मलमलिया के पास रेलवे के निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर गार्डर लॉन्चिंग का कार्य शनिवार को शुरू हो गया है । जिससे यातायात सुरक्षा कारणों से बंद कर दिया गया है । इस पथ आवागमन बंद होने से लोगों को परेशानी बढ़ गई है । जिन्हें मलमलिया से भगवानपुर हाट पहुँचने के लिए आठ किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता था । वे अब 10 किलोमीटर की दूरी तय कर प्रखंड मुख्यालय पहुँच रहे है ।

 

पूर्वोत्तर रेलवे बलिया के कार्यपालक अभियंता के 26 फरवरी को दिए गए पत्र के आलोक में डीएम अमित कुमार पांडेय ने गार्डर लगाने के दौरान सुरक्षा की दृष्टिकोण को देखते हुए 5 मार्च से लेकर 15 मार्च तक आवागमन पर रोक लगाने का निर्देश दिया है । साथ ही इसके लिए वैकल्पिक रास्ता बनाया गया है । ताकि लोग बैकल्पिक मार्ग के सहारे आवागमन कर सके ।

इसको लेकर मलमलिया में सूचना पट विभाग के द्वारा लगा दिया गया । जिससे लोगों को वैकल्पिक मार्ग की जानकारी हो सके । डीएम के द्वारा जारी पत्र में बताया गया था कि अनुमंडल पदाधिकारी महाराजगंज के पत्रांक 317 दिनांक 3 मार्च के द्वारा राज्य मार्ग एनएच 101 पर स्थित समपार संख्या 11 मलमलिया छपरा का निर्माणाधीन आरओबी ऊपर गामी पुल के गार्डर लांचिंग के कार्य हेतु सुरक्षा कारणों से 5 मार्च से 15 मार्च के बीच सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक आवागमन बंद करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए अंचलाधिकारी भगवानपुर से प्रतिवेदन की मांग की गई ।

अंचलाधिकारी से प्राप्त अनापत्ति प्रमाण पत्र के आलोक में एनएच 101 समपार संख्या 11 मलमलिया छपरा के निर्माणाधीन ओवरब्रिज के गार्डर लॉचिंग के लिए सुरक्षा कारणों से यातायात का मार्ग बदलने की आवश्यकता है । इस दौरान छपरा से महमदपुर भाया मलमलिया तक जाने वाले भारी वाहन जलालपुर नगरा मसरक
होते हुए महमदपुर तक जायेगे ।

वहीं मलमलिया से छपरा जाने वाले हलके वाहन भिखमपुर हिलसर होते हुए छपरा तक जायेगे । मलमलिया से छपरा जाने वाले भारी वाहन मसरक होते हुए छपरा जायेगे । इस दौरान सिवान से मलमलिया मसरक सीधी सड़क खुली रहेगी ।

यह भी पढ़े

एनएच 101 पर मलमलिया में गार्डर लॉन्चिंग का कार्य शुरू होने से आवागमन बंद,लोगों की बढ़ी परेशानी

यूक्रेन -पोलैंड बार्डर पर सारण के संदीप सहित 350 भारतीय छात्रों को धर्म गुरू रविशंकर आश्रम में पनाह

वन्यजीव संरक्षण का महत्त्व, वन्यजीव संरक्षण हेतु भारत का घरेलू कानूनी ढाँचा.

श्रीधर बाबा कॉलेज भेल्दी में निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित,मढ़ौरा विधायक ने किया उद्धघाटन

Leave a Reply

error: Content is protected !!