स्वतंत्रता दिवस पर सिधवलिया प्रखंड में शान से लहराया तिरंगा 

स्वतंत्रता दिवस पर सिधवलिया प्रखंड में शान से लहराया तिरंगा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया रिज़वान उर्फ़ राजू ]सिधवालिया गोपालगंज (बिहार)

75वें स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर प्रखण्ड क्षेत्र में सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन कर भारत माता की जयकारे लगाए गए । देश भक्ति के नारे पूरे क्षेत्र में गूंज उठा था। देश भक्ति का बयार खूब बहीं।अहले सुबह से ही काफी चहल पहल दिखीं।

 

 

प्रखण्ड के सरकारी संस्थानों में भी कार्यालय प्रधानों ने झंडोत्तोलन कर स्वतन्त्रता दिवस मनाया। प्रखण्ड कार्यालय सिधवलिया में प्रखण्ड प्रमुख चिंटू

 

सिंह,महम्मदपुर थाना में थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार, सिधवलिया थाना में रंजीत पासवान, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में डॉ.मनवर आलम,रेलवे स्टेशन पर स्टेशन अधीक्षक सिकन्दर राय,सहित अन्य कार्यालयों के प्रधानों ने झंडोत्तोलन कर 75वां स्वतन्त्रता दिवस मनाया।

 

वहीं, प्रखण्ड क्षेत्र के औद्योगिक संस्थानें भी झंडोत्तोलन कर स्वतन्त्रता दिवस मनाया। बैकुंठपुर के मान टेंगराही स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्राचार्य फैजल सरवर,भारत सुगर मिल सिधवलिया में महा प्रबन्धक शशि केडिया,सहित प्रखण्ड के अन्य औद्योगिक गैरेजो में झंडोत्तोलन कर स्वतन्त्रता दिवस मनाया।

 

प्रखण्ड के महादलित टोलो तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में भी विकास मित्रो और सेविका सहायिकाओं ने भी झंडोत्तोलन कर स्वतन्त्रता दिवस मनाया।

सरकारी एवं गैर सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में भी झंडोत्तोलन के ” स्वतन्त्रता दिवस,अमर हो,” “भारत माता की जय”, तथा महात्मा गांधी, जवाहर लाल

 

नेहरू, सहित अन्य अमर शहीदों के नारे लगाकर स्वतन्त्रता दिवस मनाये।प्रखण्ड के एस सी पब्लिक में रंजन श्रीवास्तव, आर पी पब्लिक में आनन्द पांडेय,

नथुनी पब्लिक में जयप्रकाश यादव, मॉडर्न पब्लिक में जगतलाल, सहित उच्च विद्यालय शाहपुर में प्राचार्या, दिव्या सिंह , सी बी रमन पब्लिक में नन्दू सिंह,

 

सहित प्रखण्ड के दर्जनों शैक्षणिक संस्थानों में आजादी की याद दिलाई गई।

यह भी पढ़े

पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वां स्वतंत्रता दिवस

मशरक की कबड्डी एकेडमी की लड़कियों ने दरियापुर को हराया, पहुंचने पर हुआ भव्य

अटल बिहारी वाजपेई जी की पुण्यतिथि पर स्वास्थ्य मंत्री ने गरीबों को 5 किलो मुफ्त अनाज योजना का शुभारंभ किया 

सीवान  के दरौंदा में दमाद ने पत्नी और सास ससुर को  धारदार हथियार से काट डाला 

जीरादेई के युवक की नौतन में गोली मारकर हत्या 

Leave a Reply

error: Content is protected !!