सिलेंडर ब्लास्ट से दो बच्चों की मौत, खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा.

सिलेंडर ब्लास्ट से दो बच्चों की मौत, खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्राद्ध से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार में जहानाबाद जिले के घोसी थाना क्षेत्र के वंशी बीघा अलालपुर गांव में बुधवार की सुबह सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग लग गई जिसमें दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. आग में झुलसे दोनों बच्चे भाई बहन थे. घटना के बाद घायल तीनों लोगों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार अर्जुन मिस्त्री के घर पर खाना बन रहा था. इसी दौरान गैस लीक होने लगा जिससे घर में आग लग गई. आग के तेज लपटों से डरकर घर के सदस्य इधर उधर भागने लगे. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी की घर के दो बच्चे उसमें झुलस गए. जिससे उनकी मौत हो गई.

जलने से दो बच्चों की मौत

आग लगने के बाद घर में अफरा तफरी मच गई और घर वाले जोर जोर से चिल्लाने लगे जिसके बाद आस पास के लोग मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने अपने स्तर पर आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक आग ने घर को अपनी चपेट में ले लिया था. आग में 6 वर्षीय रानी कुमारी एवं 4 वर्षीय ईशु कुमार की मौत हो गई साथ ही तीन अन्य घायल हो गए.

घायलों का शरीर 90 प्रतिशत तक जला

आग से जख्मी हुए सभी लोगों को इलाज के लिए जहानाबाद के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां चिकित्सक घायलों का इलाज कर रहे हैं. लेकिन चिकित्सकों का कहना है की सभी घायल लोगों का शरीर लगभग 90 प्रतिशत तक जल गया है. इसलिए आगे के इलाज के लिए सभी को पटना के पीएमसीएच रेफर किया जा रहा है.

पुलिस मामले की कर रही जांच

इस घटना से पूरे गांव में अफर तफरी मच गई जिसके बाद घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. ग्रामीणों ने किसी तरह से आग पर काबू पा लिया है.

#श्राद्ध से लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत.

बिहार में पटना-गया मुख्य मार्ग पर हुलासगंज बाजार के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक ने एक अनियंत्रित बाइक में ठोकर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि पिता की स्थिति गंभीर बनी हुई है. गंभीर अवस्था में घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हुलासगंज ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद विशेष इलाज के लिए परिजनों के अनुरोध पर गया रेफर कर दिया गया.

पटना में रहता था युवक

मृतक की पहचान खिजरसराय थाना क्षेत्र के तेलबिगहा गांव निवासी विवेक कुमार के रूप में हुई है. वह पटना में रह कर पढ़ाई करता था. वहीं घटना के संबंध में बताया जाता है कि विवेक कुमार की दादी का निधन बीते दिन हुआ था. वह अपनी दादी के श्राद्ध में शामिल होने के लिए घर आया हुआ था. श्राद्ध का कार्य समाप्त होने के बाद वह अपने पिता के साथ बाइक पर सवार होकर पटना जा रहा था.

ट्रक में बाइक ने मारी टक्कर

पटना जाने के क्रम में ही रास्ते में हुलासगंज बाजार में पेट्रोल पंप के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में अनियंत्रित बाइक ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर होते ही बाइक चला रहे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि बाइक के पीछे बैठे विवेक के पिता गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से विशेष इलाज के लिए गया भेज दिया गया.

घायल को अस्पताल में कराया गया भर्ती

स्थानीय लोगों ने बताया कि दूसरी गाड़ी के द्वारा चकमा देने के कारण यह हादसा हुआ है. वह गाड़ी चकमा देकर गया की तरफ तेजी से चला गया. इधर, बाइक अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकरा गयी. वहीं पेट्रोल पंप कर्मी एवं अन्य लोगों ने बताया कि हम लोग धक्का लगने के बाद ही देखे कि दो लोग ट्रक के पीछे बाइक के साथ जख्मी गिरे हुए हैं. दौड़ कर बचाने के लिए उनके पास गये तो बाइक चालक की घटनास्थल पर ही कुछ देर के बाद मौत हो गयी. इसके बाद प्रशासन को सूचना दी गयी. प्रशासन जख्मी व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गयी.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!