डीएमईओ एवं नवनियुक्त ऑक्सीजन प्रबंधकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

डीएमईओ एवं नवनियुक्त ऑक्सीजन प्रबंधकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

स्वास्थ्य संस्थानों की क्षमता में दक्षता के लिए पाथ का सहयोग महत्वपूर्ण:

श्रीनारद मीडिया‚ सहरसा (बिहार)


राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा राज्य के सभी जिलों के अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी एवं नवनियुक्त ऑक्सीजन इको सिस्टम के प्रबंधकों का दो दिसवसीय आवासीय प्रशिक्षण पटना में दिया गया। इस प्रशिक्षण में नवनियुक्त ऑक्सीजन इको सिस्टम प्रबंधकों को स्वास्थ्य संस्थानों में ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु आवश्यक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। स्वास्थ्य संस्थानों में स्थापित ऑक्सीजन संयत्रों के परिचालन एवं प्रबंधन संबंधी यह प्रशिक्षण स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था पाथ के द्वारा प्रदान किया गया।

स्वास्थ्य संस्थानों के क्षमता में दक्षता के लिए पाथ का सहयोग महत्वपूर्ण:
प्रशिक्षण के समापन पर प्रतिभागियों को संबोंधित करते हुए संजय कुमार सिंह, कायर्पालक निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति ने बताया राज्य के सभी जिला अस्पताल एवं चिकित्सा महाविद्यालयों में 125 संयंत्रों,ऑक्सीजन काॅन्सेंट्रेटरों तथा लगभग 50 हजार ऑक्सीजन सिलिंडर के प्रतिदिन का प्रबंधन एक दुरुह कार्य है। जिसके लिए बिहार सरकार द्वारा आईटीआई के तकनीशियन को नियुक्त किया गया है। इनको प्रशिक्षित करने में स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था पाथ से मिले सहयोग के लिए श्री सिंह ने आभार प्रकट करते हुए कहा नयी तकनीकी क्षमता में दक्षता के वैश्विक ज्ञान से बिहार के लोगों की बेहतरी में संस्था का सहयोग सराहनीय है। साथ इस मौके पर श्री सिंह द्वारा ऑक्सीजन इको सिस्टम प्रबंधन हेतु मार्गदर्शिका -सह- प्रशिक्षण माॅडयूल पर आधारित पुस्तक का लोकार्पण किया गया। श्री सिंह नेषपुस्तक रचना की अहमियत पर प्रकाश डालते हुए कहा इस पुस्तक में ऑक्सीजन इको सिस्टम के प्रबंधन पर विस्तार से चर्चा की गयी है। जिससे ऑक्सीजन सिलेंडरों के रख-रखाव, संचालन आदि में तकनीकी जानकारियां प्राप्त की जा सकती हैं।

जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी भी रहीं प्रतिभागी:
राज्यस्तरीय इस दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिहार के सभी जिलों के अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारियों ने भाग लिया और पोर्टल पर स्वास्थ्य संबंधित वांछनीय सूचनाओं को अंकित करने में आ रही समस्याओं के समाधान के बारे में तकनीकी विशेषज्ञों से जानकारियां प्राप्त की। इस दौरान बिहार के सभी जिलों से आये अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारियों एवं आईटीआई टेक्नीशियन को कार्यपालक निदेशक श्री सिंह, प्रशासी पदाधिकारी कमल नयन, पाथ के राज्य प्रमुख अजित कुमार सिंह द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किया गया। जिसमें सहरसा जिले से भाग ले रहीं जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी कंचन कुमारी को भी प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

यह भी पढ़े

क्यों मनाया जाता है विश्व रंगमंच दिवस?

छत्तीसगढ़ में बेटी के शव को कंधों पर उठाकर ले जाने को मजबूर हुआ शख्स,क्यों?

यूपी के ये मंत्री जो भाजपा में नहीं, पर सरकार में शामिल हुये.

भगवानपुर हाट की खबरें ः  वार्ड अनुरक्षकों ने बैठक कर संगठन का किया गठन

Leave a Reply

error: Content is protected !!