अनियंत्रित ट्रक तीन दुकानों  को क्षतिग्रस्‍त करते हुए हो गया फरार, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

अनियंत्रित ट्रक तीन दुकानों  को क्षतिग्रस्‍त करते हुए हो गया फरार, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
एक खड़ी मैजिक पिकअप को किया क्षतिग्रस्त

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान  ( बिहार );

WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
WhatsApp Image 2026-01-02 at 12.09.56 PM
previous arrow
next arrow


सीवान जिला के भगवानपुर हाट पुरानी बाजार में अनियंत्रित ट्रक ने शुक्रवार की रात्रि करीब डेढ़ बजे  नियंत्रण खो देने के कारण सड़क के किनारे अवस्थित दो दुकान एवं एक मकान में टक्‍कर मार क्षतिग्रस्‍त कर फरार हो गया।    जब तक लोगों की नींद खुली और आकर देखा तब तक  ट्रक चालक ट्रक लेकर भागने में सफल रहा । दूसरे दिन सुबह बाजार के दुकानदारों एवं स्थानीय लोगों ने एनएच 331 को जाम कर आगजनी करते हुए प्रदर्शन किया और एनएच के अधिकारियों तथा जन प्रतिनिधियों के खिलाफ नारे लगाए। जाम लगभग तीन घंटा से अधिक रहा ।

गौरतलब हो कि भगवानपुर सहित कई गांवों में एनएच द्वारा अधूरा निर्मित नाला से पानी बहने के कारण सड़क पर लगभग एक वर्ष से अधिक से जल जमाव हो जाता है । जिससे आवागमन की समस्या तो होती है स्थानीय लोगों को भारी समस्या से जूझना पड़ता है । भगवानपुर पुराना बाजार के पास नाला के पानी से एनएच पर जल जमाव की समस्या भी विगत छह माह से बनी हुई है । सड़क गढ़ा में बदल गया है । इसी से स्थान पर मलमलिया की ओर से तेज रफ्तार में आ रही अनियंत्रित ट्रक दो दुकान एक मकान में घुस ढाहते हुए भाग निकला ।

 

सबसे पहले तारकेश्वर साह का होटल है । उसके बाद संपत प्रसाद का किराना दुकान तथा तीसरा मकान अर्जुन प्रसाद का बताया जाता है । संपत प्रसाद की मंजिल भान दुकान के बाहर खड़ी थी । जो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है । बताया जाता है सभी क्षतिग्रस्त दुकान एवं मकान में लोग सोए हुए थे ।जो बाल बाल बच गए है ।

एनएच 331 जाम की सूचना पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी निरंजन कुमार ने लोगों को समझा बुझाकर जाम को तीन घंटे बाद हटवाया । स्थानीय लोगों ने बताया कि एनएच 331 पर बने गढ़ा इस घटना का मुख्य कारण है । लोगो ने कहा कि की एनएच के किनारे जल निकासी के लिए एनएच द्वारा नाला निर्माण कराया गया ।जो अधूरा है । उस नाले की पानी सड़क पर बह रहा है । जिससे सड़क टूट गया और गढ़ा बन गया ।

प्रदर्शन करने वालों में बीरेंद्र सोनी, सम्पत प्रसाद, तारकेश्वर प्रसाद, प्रमोद प्रसाद, डॉ. रमाशंकर प्रसाद, ईश्वर प्रसाद, आमिर हुसैन आदि शामिल थे।
कहते है सहायक अभियंता.. एनएच के साहसिक अभियंता अजीत कुमार ने कहा कि टूटे सड़क निर्माण तथा अधूरा नाला निर्माण का प्रस्ताव भेजा गया है । स्वीकृति मिलते ही कार्य किया जाएगा।

यह भी पढ़े

बनियापुर विधायक ने किया स्कूल के नये भवन का उद्घाटन

महाराजगंज सांसद  जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को पुलिस पदाधिकारी ने युवाओं के बीच दिया गाली, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल   

बिहार मिनी बालिका टीम का आवासीय प्रशिक्षण शिविर सारण में हुआ शुरू

सिसवन की खबरें :  राजद नेता तेजस्‍वी यादव ने लाली यादव के परिजनों से मिले

उपराष्ट्रपति के शपथग्रहण में आप नहीं आते लेकिन मलेशिया जाने का समय है-भाजपा

सुप्रीम कोर्ट ने कंगना रनौत को फटकार लगाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मणिपुर दौरे पर जाएंगे

सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति बने

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!