सीतामढ़ी में शातिर अपराधी राधे राय गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देकर नेपाल में हो जाता था अंडरग्राउंड

सीतामढ़ी में शातिर अपराधी राधे राय गिरफ्तार, वारदात को अंजाम देकर नेपाल में हो जाता था अंडरग्राउंड

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

सीतामढ़ी: भारतीय सीमा में बड़ी से बड़ी आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर नेपाल में छुप जाने वाला शातिर अपराधी राधे राय सोमवार को सीतामढ़ी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। यह अपराधी लंबे अरसे से पुलिस के लिए सरदर्द बना हुआ था। वह बॉर्डर क्षेत्र में घटना को अंजाम देकर नेपाल में फरार हो जाता था। फिर दूसरी घटना की योजना बनाने में जुट जाता था। सोमवार को राधे राय किसी घटना को अंजाम देने के लिए नेपाल से भारतीय सीमा क्षेत्र में आ रहा था। उसके गतिविधि के बारे में जिला पुलिस को भनक लग गई थी। पुलिस ने योजना के तहत इस शातिर अपराधी को दबोच लिया है। एसपी ने गिरफ्तारी की जानकारी दी

सोनबरसा के दवा कारोबारी और चिमनी मालिक के पुत्र के अपहरण के मामले में संलिप्त गिरोह संचालक राधे राय महीनों से फरार चल रहा है। पुलिस उसकी तलाश कर रही थी। उसके नेपाल में छिपे होने से वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ रहा था। हालांकि जिला पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके पीछे पड़ी हुई थी। आखिरकार वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। राधे राय जिले के कन्हौली थाना के रमनगरा रसलपुर गांव के महेश राय का पुत्र है। उसके पास से नगद दो लाख, एक देशी कट्टा, दो कारतूस, 1.900 ग्राम चरस और चोरी की बाइक बरामद की गई है। एसपी मनोज कुमार तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी है।

राधे राय ने दोनों वारदातों में संलिप्तता स्वीकारी
एसपी तिवारी ने बताया, पुलिस को सुचना मिली थी कि राधे राय नेपाल के रास्ते किसी घटना को अंजाम देने भारतीय क्षेत्र में आ रहा है। सूचना पर डीएसपी सदर- 2 के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम में शामिल सोनबरसा थानाध्यक्ष मनीष कुमार थाना क्षेत्र के पीपरा परसाईन स्थित भारत-नेपाल बार्डर के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जहां नेपाल की ओर से बाइक से एक संदिग्ध व्यक्ति को आते देख उसे रोका गया। पुलिस की पूछताछ में संदिग्ध व्यक्ति ने अपना नाम राधे राय बताया। फिर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने बताया कि सोनबरसा थाना क्षेत्र के दवा कारोबारी और चिमनी मालिक के पुत्र के अपहरण के मामले में राधे राय ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।

फिरौती की रकम में से राधे को मिले थे 8 लाख रुपये: एसपी
पुलिस अधीक्षक ने बताया, चिमनी मालिक के पुत्र का किडनैप राधे राय के गिरोह ने ही किया था। उसे मुक्त करने के एवज में गिरोह ने मोटी रकम ली थी, जिसमें से आठ लाख रुपये राधे को मिले थे। उस राशि में से पांच लाख रुपये राधे ने गांव के एक व्यक्ति से लिए कर्ज को चुकता किया था। शेष पैसा अपने कारोबार में लगाया था।

यह भी पढ़े

जमशेदपुर में एनएच 33 पर अपराधियों ने ट्रक चालक को गोलियों से भूना, जांच में जुटी पुलिस 

गाड़ी खड़ी थी मुजफ्फरपुर के गैराज में , चालान कट गया पटना में, परिवहन विभाग ने यह कह कर झाड़ा पल्ला

सोशल मीडिया पर हथियार लहराना युवक को पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को किया गिरफ्तार

सीतामढ़ी में अपराधियों का आतंक, कोचिंग के शिक्षक पर जानलेवा हमला; कान काटकर हाथ में थमाया

डकैती की योजना बना रहे तीन अपराधी अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार

मोतिहारी पुलिस ने अपराध की योजना किया नाकॉम, हथियार सहित दो गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!