विराट कोहली ने अपनी धरती पर सबसे कम पारियों में 10,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने.

विराट कोहली ने अपनी धरती पर सबसे कम पारियों में 10,000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में भी अपना फॉर्म जारी रखा और अर्धशतकीय पारी खेली। विराट कोहली ने इस मैच में 60 गेंदों पर 6 चौके की मदद से 56 रन बनाए और इस पारी के दम पर उन्होंने वनडे क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया। विराट कोहली दुनिया के पहले ऐसे बल्लेबाज बन गिए जिन्होंने अपनी धरती पर सबसे कम पारियों में 10,000 रन पूरे कर लिए। उन्होंने इस मामले में रिकी पोटिंग को पीछे छोड़ दिया।

अपनी घरेलू धरती पर सबसे कम पारियों में 10,000 रन पूरे करने वाले टॉप 6 बल्लेबाज-

विराट कोहली – 195 पारियां

रिकी पोंटिंग – 219 पारियां

सचिन तेंदुलकर – 223 पारियां

महेला जयवर्धने – 223 पारियां

कुमार संगकारा – 229 पारियां

जैक कैलिस – 236 पारियां

विराट ने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा

विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने करियर में 27वीं बार 50 या उससे ज्यादा की पारी खेली। इस मामले में उन्होंने राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने 26 बार ये कमाल किया था। इंग्लैंड के खिलाफ 50 या उससे ज्यादा की पारी खेलने के मामले में सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं और उन्होंने 32 बार ऐसा किया था।

इंग्लैंड के खिलाफ 50 या उससे ज्यादा की पारी सबसे ज्यादा खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज-

32 – सचिन तेंदुलकर

27 – विराट कोहली

26 -राहुल द्रविड़

24 – MS Dhoni

भारत में विराट के 10,000 रन पूरे

इंग्लैंड के खिलाफ 56 रन की पारी खेलने के बाद विराट दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए जिन्होंने भारतीय धरती पर हर प्रारूप को मिलकर 10,000 रन पूरे किए हैं। इससे पहले सचिन ने ये कमाल किया था। भारतीय धरती पर हर  प्रारूप में सचिन के 14,192 रन थे तो वहीं विराट के अब 10,002 रन हो गए हैं। तीसरे नंबर पर 9004 रन के साथ राहुल द्रविड़ हैं।

भारत में हर प्रारूप को मिलाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप तीन बल्लेबाज-

सचिन तेंदुलकर- 14192 रन

विराट कोहली – 10002 रन

राहुल द्रविड़ – 9004 रन

भारतीय धरती पर बतौर कप्तान वनडे में विराट के 2000 रन पूरे

विराट कोहली ने बतौर भारतीय कप्तान अपनी धरती पर वनडे क्रिकेट में 2000 रन भी पूरे कर लिए। पूर्व कप्तान एम एस धौनी के बाद ये कमाल करने वाले वो दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने।

वनडे में सबसे ज्यादा 50 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-

सचिन तेंदुलकर  – 145

कुमार संगकारा- 118

रिकी पोंटिंग- 112

विराट कोहली – 104

जैक कैलिस – 103

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!