Asia Cup 2023 का फाइनल मुकाबला तो किसे मिलेगी ट्रॉफी?

 Asia Cup 2023 का फाइनल मुकाबला तो किसे मिलेगी ट्रॉफी?

एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत श्रीलंका के साथ होगी।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। रोहित की पलटन 8वीं बार एशिया की चैंपियन बनने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं, दासुन शनाका की कप्तानी में श्रीलंकाई टीम खिताब को डिफेंड करने के लिए पूरा दमखम लगाएगी।

हालांकि, कोलंबो में फाइनल मैच के दिन बारिश होने की संभावना काफी ज्यादा है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि अगर खिताबी मैच बारिश की भेंट चढ़ा, तो फिर विजेता टीम का फैसला कैसे होगा? आइए आपके मन में उठ रहे इन तमाम सवालों के जवाब दे देते हैं।

फाइनल में हुई बारिश तो फिर क्या?

भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच होने वाले फाइनल मैच के दिन बारिश होने की संभावना 80 प्रतिशत है। यानी सुपर-4 राउंड की तरह ही खिताबी मुकाबले में भी बारिश का आना-जाना लगा रहेगा। इसी को ध्यान में रखते हैं फाइनल के लिए एक रिजर्व-डे रखा गया है। कहने का मतलब यह है कि अगर रविवार को बारिश के चलते फाइनल मुकाबला पूरा नहीं होता है, तो मैच को पूरा करने के लिए सोमवार का भी दिन मिलेगा।

 बरसे इंद्र देव तो कौन बनेगा विजेता?

अब अगर कोलंबो में रविवार और सोमवार दोनों ही दिन जमकर बरसात होती है, तो फिर विजेता का फैसला कैसे होगा? रिजर्व-डे पर भी अगर इंद्र देव दिनभर बरसते हैं और एक भी गेंद का खेल नहीं हो पाता है, तो दोनों टीमें ट्रॉफी को शेयर करेंगी। बता दें कि नियमों के अनुसार, फाइनल मैच का नतीजा निकालने के लिए दोनों टीमों का कम से कम 20-20 ओवर खेलना जरूरी है।

कैसी खेलती है कोलंबो की पिच?

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का खिताबी मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। कोलंबो के इस मैदान पर बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है। गेंद बल्ले पर काफी अच्छी तरह से आती है और रन बनाने में ज्यादा मुश्किलों का सामना नहीं करना पड़ता है। हालांकि, दूसरी इनिंग में पिच थोड़ी धीमी जरूर हो जाती है। बैटर्स के साथ-साथ पिच से स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलती है।

श्रीलंका की करें तो श्रीलंका के लिए प्रत्येक बल्लेबाज ने अलग-अलग मौकों पर अच्छा प्रदर्शन किया है। कुसल मेंडिस ने 50.60 और 43 की औसत से 253 रन बनाए हैं। वहीं, सदीरा समरविक्रमा ने 215 रन का आंकड़ा छू लिया है, जबकि पिछले गेम के हीरो चैरिथ असलांका ने 59.67 की प्रभावशाली औसत से 179 रन बनाए हैं।

ये बन सकते हैं रिकॉर्ड

  • केएल राहुल को वनडे में 50 छक्के पूरे करने के लिए 2 छक्कों की जरूरत है।
  • मोहम्मद सिराज (47) को वनडे में 50 विकेट की उपलब्धि तक पहुंचने के लिए 7 विकेट की जरूरत है।
  • रोहित शर्मा को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 550 छक्कों के आंकड़े तक पहुंचने के लिए 5 छक्कों की जरूरत है।
  • कुसल मेंडिस को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 150 छक्के पूरे करने के लिए 3 छक्कों की जरूरत है।
  • कसुन राजिथा को सभी प्रारूपों में 100 विकेट हासिल करने के लिए 3 विकेट की आवश्यकता है।
  • कुसल मेंडिस (253) को वनडे में किसी एक एशिया कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बनने के लिए 93 रनों की जरूरत है।
  • रोहित शर्मा (939) को एशिया कप वनडे में 1000 रन पूरा करने के लिए 61 रनों की जरूरत है।

गौरतलब हो कि एशिया कप वनडे फॉर्मेट में, दोनों टीमें 20 बार आमने-सामने हुई हैं। यहां दोनों ही टीमों का रिकॉर्ड बराबर है। भारत ने दस जीते और दस हारे हैं। यहीं, आंकड़ा श्रीलंका का भी है। भारत और श्रीलंका के बीच कुल 166 वनडे मैच खेले गए हैं। इसमें भारत ने 97 जीते हैं, जबकि श्रीलंका ने 57 में बाजी मारी है। 1 मैच टाई और 11 का परिणाम नहीं निकला है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!