PM मोदी आदमपुर एयरबेस ही क्यों पहुंचे?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
दरअसल, पाकिस्तान ने दुनिया के सामने झूठा दावा किया था कि सैन्य कार्रवाई के दौरान पाकिस्तान की सेना ने आदमपुर एयरबेस को नुकसान पहुंचाया है। हालांकि, हकीकत ये है कि आदमपुर एयरबेस से उड़े विमानों ने पाकिस्तान पर जबरदस्त बमबारी की।
.jpg)
आदमपुर एयरबेस की ताकत
भारत के लिहाज से यह एयरबेस काफी अहम है क्योंकि यहां से पाकिस्तान को साधना बहुत आसान होता है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान वायुसेना ने इसी एयरबेस से पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के ठिकानों पर सटीक हमले किए थे।
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को दी चेतावनी
प्रधानमंत्री ने आदमपुर एयरबेस के पाकिस्तान और वहां पर बैठे आकाओं को चेतावनी दे दी है। उन्होंने कहा,”भारत माता की जय’ मैदान में भी गूंजती है और मिशन में भी। जब भारत के सैनिक मां भारती बोलते हैं तो दुश्मन के कलेजे कांप जाते हैं। भारत माता की जय हर उस सैनिक का संकल्प है जो देश के लिए अपनी जान कुर्बान करने को तैयार है। यह हर उस नागरिक की आवाज है जो देश के लिए जीना चाहता है और देश के लिए कुछ करना चाहता है। रात के अंधेरे में भी हम सूरज उगा देते हैं और दुश्मन को सुनाई देता है ‘भारत माता की जय’।”प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा,”आतंक के आकाओं को समझ आ गया है कि भारत की ओर नजर उठाने का एक ही अंजाम होगा- तबाही और महाविनाश।”पीएम मोदी ने सेना को संबोधित करते हुए आगे कहा,”आपने उन पर सामने से हमला किया और उन्हें मार डाला। आपने आतंकवाद के सभी बड़े ठिकानों को नष्ट कर दिया। 9 आतंकवादी ठिकाने नष्ट हो गए। 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए।”
पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर कहा,”ऑपरेशन सिंदूर कोई सामान्य सैन्य अभियान नहीं है। यह भारत की नीति, नीयत और निर्णायकता का संगम है। भारत बुद्ध और गुरु गोविंद सिंह जी की भूमि है। जब हमारी बहनों और बेटियों का सिंदूर मिटाया गया, तो हमने आतंकवादियों के घर में घुसकर उन्हें कुचल दिया।
पाकिस्तान के नापाक इरादे की हार हुई
पीएम मोदी ने कहा-पाकिस्तान और उसके नापाक इरादे की हार हुई है। आपने देश की सीमाओं की रक्षा की, 25 मिनट में सीमा पार आतंकियों को खदेड़ा हम घर में घुसकर मारेंगे और बचने का एक मौका तक नहीं देंगे।
उन्होंने कहा भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना ने पाकिस्तानी सेना को हरा दिया है, जिस पर ये आतंकवादी निर्भर थे। पाकिस्तान में ऐसी कोई जगह नहीं है, जहां आतंकवादी बैठकर चैन की सांस ले सकें।