मोतीहारी :फिल्मसिटी खुलने से रोजगार का सृजन होगा और जिले का आर्थिक विकास तेजी से होगा : जिलाधिकारी

फिल्मसिटी खुलने से रोजगार का सृजन होगा और जिले का आर्थिक विकास तेजी से होगा : जिलाधिकारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

— फिल्मकार अभिनेता, निर्माता एवं निर्देशक डा. राजेश अस्थाना के प्रस्ताव पर जिलाधिकारी के किया सार्थक पहल।

— फिल्मसिटी खोलने से रोजगार का सृजन होने के साथ न केवल आर्थिक विकास तेजी से होगा, बल्कि देश भर की संस्कृति का आदान- प्रदान भी होगा।

— पूर्वी चम्पारण में फिल्मसिटी खोलने हेतु जगह मुहैया कराने के पश्चात जिलाधिकारी ने कला संस्कृति एवं युवा विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है।

⏭️श्रीनारद मीडिया , प्रतीक कु. सिंह/ मोतीहारी


मोतिहारी। बिहार सरकार द्वारा फिल्मों को उद्योग का दर्जा देने के निमित्त फिल्मसिटी खोलने से रोजगार का सृजन होने के साथ न केवल आर्थिक विकास तेजी से होगा, बल्कि देश भर की संस्कृति का आदान- प्रदान भी होगा। इस दिशा में पूर्वी चम्पारण जिले में सकारात्मक सोच के धनी जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने पहल शुरू कर दी है। इस संबंध में फ़िल्म निर्माण की लब्धप्रतिष्ठ संस्था युवराज मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के फिल्मकार अभिनेता, निर्माता एवं निर्देशक डा. राजेश अस्थाना के प्रस्ताव पर जिलाधिकारी श्री शीर्षत ने कई दौर के वार्ता के पश्चात जिला में फ़िल्म सिटी के निर्माण की दिशा में संस्कृतिकर्मियों दर्द को समझा और सार्थक पहल शुरू कर दी है। उन्होंने अपर समाहर्त्ता शशिशेखर सिंह एवं वरीय जिला राजस्व पदाधिकारी राधेश्याम मिश्रा को इस कार्य हेतु अधिकृत किया। अपर समाहर्ता द्वारा इस हेतु एक कमिटी गठित कर पूर्वी चम्पारण में फिल्मसिटी खोलने हेतु जगह मुहैया कराने के पश्चात जिलाधिकारी ने कला संस्कृति एवं युवा विभाग को प्रस्ताव भेजा है।

ज्ञात हो कि पूर्वी चम्पारण जिला प्राकृतिक संसाधनों से लैश एक बहुत ही खूबसूरत जिला है। कला एवं संस्कृति की उर्वरा भूमि होने की वजह से इसे बिहार की सांस्कृतिक राजधानी भी कहते हैं। केवल इस जिले से सैकड़ों लोग फ़िल्म निर्माण की अलग अलग विधा से जुड़े हैं। इस जिले में यहाँ के निर्माताओं को छोड़कर बिहार एवं बिहार के बाहर के निर्माताओं द्वारा प्रतिवर्ष दर्जनों फिल्मों की शूटिंग होती है। फिल्मसिटी खुलने से रोजगार का सृजन होगा और होटल, गाड़ी, बाज़ार, दैनिक मजदूरों को रोजगार मिलने से तथा फ़िल्म सिटी की बुकिंग होने से राजस्व के साथ साथ जिले का आर्थिक विकास तेजी से होगा। जिले के संस्कृतिकर्मियों ने भी सरकार से प्रस्ताव को स्वीकृति देने की अपील की है।

 

डॉ राजेश अस्थाना
…………डॉ राजेश अस्थाना

डा. राजेश अस्थाना : मैं खुद एक कलाकार के अलावा निर्माता- निर्देशक भी हूँ। इस जिले में यहाँ के निर्माताओं को छोड़कर बिहार एवं बिहार के बाहर के निर्माताओं द्वारा प्रतिवर्ष दर्जनों फिल्मों की शूटिंग होती है। फिल्मसिटी के लिए चम्पारण उपयुक्त जगह है। इसके खुलने से होटल, गाड़ी, बाज़ार, दैनिक मजदूरों को रोजगार का सृजन होगा और जिले का आर्थिक विकास तेजी से होगा।

 

शिर्सत कपिल अशोक , जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण
श्री शिर्सत कपिल अशोक ,जिलाधिकारी पूर्वी चंपारण

शीर्षत कपिल अशोक, जिलाधिकारी, पूर्वी चम्पारण : फिल्मसिटी खोलने हेतु कला संस्कृति एवं युवा विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही इसकी स्थापना की दिशा में पहल की जाएगी। इससे न केवल कलाकारों को बेहतरीन अभिनय करने का मौका मिलेगा अपितु राजस्व के साथ सांस्कृतिक विकास होगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!