मशरक के सरकारी अस्पताल का अनूठा सेवा, डिलेवरी कराने का लगता है चार्ज

मशरक के सरकारी अस्पताल का अनूठा सेवा, डिलेवरी कराने का लगता है चार्ज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार)

सारण जिले के   सरकार द्वारा सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क उपचार एवं सुविधाओं के दावे किए जाएं लेकिन यह भी सच है कि मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारियों की मनमानी एवं असुविधाओं का सामना करना पड़ता है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गरीबों को डिलेवरी कराना महंगा पड़ रहा है। लोगों के अनुसार इस अस्पताल में प्रसव के बाद रेट फिक्स हैं। जानकर हैरानी होगी कि इन दिनों इस स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं के परिजनों से जबरन वसूली की जाती है।

अनेक भुक्तभोगियों ने बताया कि इस अस्पताल में लड़की होने पर कम से कम एक हजार रुपए तो लड़का होने पर तीन हजार रुपए तक वसूलना आम बात है। बता दें कि इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से छपरा सिवान और गोपालगंज जिले के कई गांव जुड़े हैं। बावजूद इसके इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गरीबों से भी डिलेवरी के दौरान जबरन रुपए वसूले जा रहे हैं। एक पीडि़त परिवार ने मीडिया को बताया कि यहां निजी अस्पतालों जैसे जबरन पैसे वसूले जा रहे हैं।

पैसे नहीं देने पर सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया जाता है। पीड़ित ने बताया कि रूपये नहीं देने पर परेशान तक किया जाता है। वही हनुमानगंज गांव के एक शख्स ने बताया कि विवाहिता बेटी को डिलेवरी होने पर पत्नी का गहना गिरवी रख रूपये देने पड़े। उधर, अनेक लोगों ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मची लूट-खसोट को देखने वाला कोई नहीं है। इसके चलते प्रसव के लिए आने वाली महिलाओं से रूपये लेकर डिलेवरी की जाती है।

रूपये नहीं देने पर रेफर करने का डर परिजनों को दिखाया जाता है। उधर इस बेजा वसूली को लेकर अस्पताल प्रशासन का कहना था कि उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दीवार पर एक नोटिस भी चस्पा कर रखा है। इसमें लिखा है कि डिलेवरी के दौरान किसी भी तरह के रुपये न दें।

यह भी पढ़े

मशरक की खबरें :   जुआ खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

अवकाश प्राप्त शिक्षक के निधन से शोक  

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से बड़ा झटका लगा,क्यों?

राजधानी पटना में धूमधाम के साथ मनाया गया जीकेसी का स्थापना दिवस

लखीसराय में 3 गिरफ्तार, मुंबई पुलिस को भी थी तलाश, कारनामे जानकर आप भी रह जाएंगे दंग

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!