अमनौर के एक 27 वर्षीय कपड़ा ब्यवसाई की हजारीबाग में संदेहास्पद स्थिति में हो गई मौत 

अमनौर के एक 27 वर्षीय कपड़ा ब्यवसाई की हजारीबाग में संदेहास्पद स्थिति में हो गई मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

मृतक के शव गांव में पहुँचते ही लोगो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

 

सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के शेखपुरा धूप गांव के शैलेन्द्र सिंह के एक दुतीय पुत्र कपड़ा ब्यवसाई रणवीर कुमार उर्फ भोला 27 वर्ष की मौत हजारी बाग (झारखंड)में संदेहास्पद स्थिति में हो गई।जिसकी सूचना मंगलवार को वहाँ के पुलिस ने परिजनों को फोन कर बताया।

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गई।बुधवार की देर संध्या युवक का शव गांव में पंहुचा।शव के आते ही अंतिम दर्शन के लिए लोगो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।ग्रामीणों ने बताया कि 15 दिन पूर्व युवक मौसी की लड़की के शादी में गांव आया था।इसके बाद बिजनेश सिलसिले से झारखंड चला गया।युवक दो भाई में छोटा था।इनके पिता मुम्बई में निजी कम्पनी में काम करते है।

युवक कपड़ा का ब्यवसाय कर घर परिवार चलता था।मृतक युवक गांव के नवजवान मंडली में काफी लोकप्रिय था ।हर समाजिक कार्य मे गांव के नवजवानों के साथ चढ़ बढ़ कर हिस्सा लिया करता था।इनके मृत्यु से गांव में मातम छाया हुआ है।परिजनों के बीच तो दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा है।

माता मालती देवी भाई धीरज सिंह इनके कई मित्र सदमे में पड़े हुए है की आखिर अचानक क्या हो गया।घटना को लेकर गांव के लोग कई तरह के बात बता रहे है।इस मौके पर राजद के जिला अध्यक्ष सुनील राय समेत कई जनप्रतिनिधि पहुँच पीड़ित परिजनों को सांत्वना दिया।

यह भी पढ़े

मशरक की खबरें :  महिला सिपाही की सर्पदंश से मौत

कैसे क्राइम का दूसरा नाम बना मुख्तार अंसारी?

महेन्द्र बाबू अपने छात्र जीवन से ही क्रान्तिकारी विचार से प्रभावित थे-डाॅ. ज्योत्स्ना प्रसाद

मुख्तार अंसारी की मौत के बाद पूरे यूपी में हाई अलर्ट

माफिया मुख्तार अंसारी नहीं रहे, इलाज के दौरान हुई मौत

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!