#मोतीहारी: आदापुर का दिव्यांग अरमान समाज के लिए है प्रेरणा,

आदापुर का दिव्यांग अरमान समाज के लिए है प्रेरणा,

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

– पिता के मौत के बाद दोनों हाथों से अपंग अरमान अपने हौसलों के दम पर चलता है खुद का रिकॉर्डिंग स्टूडियो

अपने मेहनत के दम पर अपनी अपंगता को हराया है …

श्री नारद मीडिया , श्यामल प्रतीक , आदापुर , पूर्वी चंपारण, बिहार

आदापुर प्रखंड के शेखवा टोला गावं के रहने वाले अरमान राज हमारे समाज् के लिए एक बहुत बड़ी प्रेरणा है क्योंकि अरमान बचपन से ही दोनों हाथोंं से अपंग है |लेकिन इन्होने अपने मेहनत के दम पर अपनी अपंगता को हराया है और आज ये आदापुर् प्रखंड के अदापुर् स्टेशन के बगल में अपना रिकॉर्डिंग स्टूडियो चलाते है जिस्मे हर तरह के गाने की रिकॉर्डिंग की जाती है और स्टूडियो में पूरा काम यह खुद ही करते हैं|

आज इन्हें जो देखता इनकी ,हिम्मत की तारीफ करता है क्योंकि यह जो काम करते हैं वह हर कोई नहीं कर सकता ,उसने कभी भी हार नहीं माना और अपनी जिंदगी को अपने तरीके से जिया है| हम सबको इन से प्रेरणा लेनी चाहिए की जो व्यक्ति अपंग होते हुए भी अपनी , जिंदगी अपने तरीके से आईजिंदगी अपने तरीके से जी रहा है और किसी कीमत पर हार मानने के लिए तैयार नहीं है , और जिंदगी को इनके सामने झुकना भी पड़ा है तो फिर हम लोग क्यों अपनी जिंदगी से हार मान जाते हैं जबकि ईश्वर हमें सही सलामत रखे है

Leave a Reply

error: Content is protected !!