बकरी के विवाद में हुए बवाल के बाद दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज

बकरी के विवाद में हुए बवाल के बाद दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

.पांच आरोपितों की हुई गिरफ्तारी, गए जेल

श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, सीवान, (बिहार):

सीवान जिले के हुसैनगंज प्रखंड क्षेत्र के सराय ओपी थाना क्षेत्र के चांप टोला पोखरी व चाप टोला टेघडा के लोगों में शनिवार की देर शाम बकरा चराने के लिए हुए विवाद के बाद हुए मारपीट के मामले में दोनों पक्षों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जहां एक तरफ से डेढ़ दर्जन जबकि दुसरे तरफ़ से दो दर्जन लोग को आरोपी बनाया गया है।ज्ञात हो कि शनिवार की देर शाम तेघडा गांव में सड़क पर मारपीट के बाद सामुदायिक हंगामा होने की सुचना पाकर मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। बकरी चराने के मामले के हुए विवाद में यह झगड़ा दो पक्षों के बीच हुआ था।एक पक्ष के वसीम अकरम ने थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में कहा है कि बकरा चराने गए लोगों को घेर कर मारपीट किया गया है। जिसमें तिन लोग घायल हो गए। जिसमें अमर सिंह, जयप्रकाश सिंह समेत लगभग डेढ़ दर्जन लोगों को आरोपी बनाया गया है। वहीं दूसरे पक्ष के प्रभुनाथ सिंह के दिएआवेदन में बताया गया है कि अचानक देर शाम करीब दो सौ लोगों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग गांव के ही शम्भु सिंह,नवल किशोर सिंह,ललन सिंह ,जनार्दन सिंह, अनिल सिंह तथा मेरे घर के दरवाजे पर लाठी डंडे,पिस्तौल, नुकीले लोहे के हथियार के संग आ धमके और गाली देने लगे उसके बाद दर्जनों महिलाओं एवं पुरुषों को घेर घेर कर जान से मारने के उद्देश्य से मारपीट करने लगे। जिसमें सचीन कुमार,प्रभुनाथ सिंह,राजन सिंह सहित अन्य कई लोग घायल हो गए।इस मारपीट के दौरान कई अन्य लोगों को भी आंशीक चोटे आई है।सामुदायिक मारपीट की जानकारी के बाद मौके पर सदर एसडीओ रामबाबू बैठा,डीएसपी जितेंद्र पाण्डेय, हुसैनगंज थाना अध्यक्ष रामबालक यादव,जिबी नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुमार,सराय ओपी थाना प्रभारी तनवीर आलम, पचरुखी थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल, बड़हरिया थानाध्यक्ष प्रविण प्रभाकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष ददन सिंह, महादेवा ओपी तथा नगर थाना अध्यक्ष जयप्रकाश पडित सहित पुलिस लाईन से पुलिस फोर्स गांव में पहुंची तब जाकर जान बची। जहां प्रभुनाथ सिंह ने नसरूल्लाह मिया, तौसीफ मियां,युनुश मियां समेत दो दर्जन लोगों को आरोपी बनाया है। वहीं पुलिस दोनों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपितों की गिरफ्तारी कर चुकी है जबकि अन्य अभी फरार चल रहे है।जिन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है उनमें अमर सिंह,सचिन कुमार ,वसीम अकरम ,शमीम मियां तथा बेचु मियां शामिल है उक्त सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जा रहा है।

 

यह भी पढ़े

भारत की वो एथलीट, जिसकी जिंदगी 250 रुपयों ने बदल दी,कौन है वह?

‘खेला होबे’ के बाद ‘दीदी एबार, दिल्ली चलो’ नारा, ‘मिशन 2024’ पर TMC.

कोरोना प्रबंधन के ‘औरैया मॉडल’ की हुई सराहना,DM हुये सम्मानित.

उर्वरक निगरानी समिति की बैठक  में नहीं हुआ दर निर्धारण

Leave a Reply

error: Content is protected !!