बिहार के मैट्रिक पास सिपाही को सहायक अवर निरीक्षक(ASI) बनाया जाएगा

बिहार के मैट्रिक पास सिपाही को सहायक अवर निरीक्षक(ASI) बनाया जाएगा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ स्टेट डेस्कः

 

बिहार के मैट्रिक पास सिपाही को सहायक अवर निरीक्षक(ASI) बनाया जाएगा. पंचायत चुनाव को लेकर सिपाही को प्रोन्नति देकर एएसआई बनाने का आदेश दिया गया है. डीजीपी ने इस संबंध में सभी क्षेत्रीय पुलिस महा निरीक्षक और उपमहानिरीक्षक को यह आदेश दिया है।

20 सितंबर से 13 दिसंबर तक प्रोन्नति

पंचायत आम निर्वाचन को लेकर डीजीपी ने पुलिस बल प्रतिनियुक्ति करने को कहा है. बिहार पुलिस मुख्यालय के पत्र में कहा गया है कि पंचायत चुनाव को स्वच्छ निष्पक्ष भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए काफी संख्या में पुलिसकर्मियों-पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जानी है . पुलिस पदाधिकारियों की कमी को देखते हुए अपने क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक द्वारा समर्पित प्रस्ताव के अनुसार अस्थाई रूप से हवलदार को प्रारक्ष अवर निरीक्षक तथा मैट्रिक पास सिपाही को सहायक अवर निरीक्षक के पद पर प्रोन्नति दें. 20 सितंबर से 13 दिसंबर तक प्रोन्नति देते हुए पुलिस पदाधिकारियों की कमी पूरी की जा सकती है.

पद के अनुरूप होगा मानदेय

डीजीपी ने अपने पत्र में कहा है कि इस प्रोन्नति में कोई आर्थिक या अन्य लाभ दिया नहीं दिया जाएगा। लेकिन चुनाव कर्तव्य हेतु मानदेय पद के अनुरूप होगा.डीजीपी ने कहा है कि जरूरत हो तो अपने क्षेत्र में पुलिस पदाधिकारी तथा सशस्त्र बल की अंतर जिला प्रतिनियुक्ति भी करें।

यह भी पढ़े

पंजाब में कैप्‍टन अमरिंदर का सीएम पद से इस्‍तीफा.

द्रोणाचार्य  का आश्रम बना जे आर कान्वेंट दोन , जहां के छात्रों में अर्जुन बनने की होड़ लगी है 

रिटायर्ड फौजी की बाइक की डिक्की से दो अपराधियों ने उड़ाए दो लाख रुपए

श्रीमाता वैष्णो देवी के दर्शन के  बाद कन्या पूजन का हुआ आयोजन

Leave a Reply

error: Content is protected !!