बिष्टुपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता डकैती की योजना बना रहे 6 अपराधी गिरफ्तार

बिष्टुपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता डकैती की योजना बना रहे 6 अपराधी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

झारखंड के जमशेदपुर में पुलिस की भेष में डकैती की योजना बना रहे छह अपराधियों को जमशेदपुर पुलिस ने धर दबोचा। इनके पास से पुलिस ने पिस्टल, दो जिंदा कारतूस पुलिस की दो वर्दी समेत चार पहिया वाहन और 7 मोबाइल फोन जप्त किया है।

यह जानकारी जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक कौशल किशोर ने दी। गिरफ्तार अपराधियों में एमजीएम थाना क्षेत्र का रमेश महतो, सीताराम डेरा थाना क्षेत्र से प्रभाष मुखर्जी, बिरसानगर थाना क्षेत्र से बबलु लोहार और रांची के मनीष सिंह, अमृतलाल सिंह और महेश सिंह शामिल है। एसएसपी ने बताया कि विगत 19 नवंबर को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि 6 अपराधी मिलकर सर्किट हाउस में एक व्यवसायी को निशाना बनाते हुए उनके घर पर डकैती की घटना को अंजाम देने वाले हैं।

देर ना करते हुए सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर जुबली पार्क के पास से पांच अपराधियों को और उनकी निशान देही पर 1 अपराधी को धर दबोचा गया, जिनके पास से 4 पहिया बोलेरो कार, एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, दो पुलिस की वर्दी, 7 मोबाइल फोन बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि 6 अपराधियों में जमशेदपुर के दो ऐसे अपराधी हैं जो कि व्यवसायी के घर पहले से काम करते हुए आ रहे थे।

वर्तमान समय में वे काम छोड़ चुके हैं। पर उन्हें व्यवसायी के संबंध में सारी कुछ जानकारी है। इस जानकारी के आलोक में उनके द्वारा डकैती की योजना बनाई गई जिसमें उन्होंने अपने साथ जमशेदपुर से ही एक अन्य अपराधी को जोड़ा और फिर रांची से तीन अपराधियों को जोड़ा। उन्होंने कहा कि गिरोह द्वारा तय किया गया था कि छठ पूजा के दिन जब पुलिस व्यस्त रहेगी तब पुलिस के भेष में व्यवसाय के घर में प्रवेश करते और फिर डकैती की घटना को अंजाम देते। पर इससे पहले ही पुलिस को भनक लग गई और पुलिस ने इन अपराधियों को धर दबोचा। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर पुलिस के लिए यह एक बड़ी सफलता है।

 

यह भी पढ़े

छठ पूजा का अर्घ्य देकर लौट रहे परिवार पर फायरिंग, 2 भाइयों की मौत, 4 घायल

सनकी आशिक ने  एक तरफा  इश्‍क में प्राइवेट पार्ट में मार दी गोली 

बिहार के मधेपुरा DM के गाड़ी से हुआ बड़ा सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत

दारोगा प्रभात रंजन हत्याकांड में मुख्य आरोपी की मां और पत्नी गिरफ्तार, ट्रैक्टर चढ़ाकर अपराधियों ने की थी हत्या

सहारा समूह के फंड को कब्जे में ले सकती है सरकार, निवेशकों को लौटाया जाएगा पैसा, जानिए क्या है प्लानिंग

Leave a Reply

error: Content is protected !!