छपरा और सिवान में ब्लैक नाईट,हाजीपुर ग्रीड में आई खराबी

छपरा और सिवान में ब्लैक नाईट,हाजीपुर ग्रीड में आई खराबी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

 

श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, सीवान (बिहार):

छपरा एवं सीवान जिले को विद्युत सप्लाई देने वाले हाजीपुर पावर ग्रिड में अचानक आई खराबी के कारण दोनों जिले की विद्युत व्यवस्था बाधित हो गई है। इस दौरान करीब घंटो से पूरा शहर अंधेरे में डूबा हुआ है। बता दें कि एक तरफ जहां बरसात के बाद उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे,वही शहर की अचानक गुल हुई बिजली के कारण लोगों की परेशानी और भी बढ़ गई।इस दौरान सभी लोग विद्युत विभाग को फोन कर लगातार जानकारी लेते रहें।इस दौरान विद्युत विभाग के कर्मी विद्युत व्यवस्था बहाल करने के लिए लोगों को आश्वासन देते रहें, लेकिन यह खराबी हाजीपुर पावर ग्रिड से उत्पन्न होने के कारण जिले के विभागीय पदाधिकारी असमर्थ रहे।

?:हालांकि वैकल्पिक व्यवस्था को लेकर अधिकारियों का प्रयास जारी है। इस विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए विद्युत अधीक्षण अभियंता विवेकानंद ने बताया कि हाजीपुर पावर ग्रिड से छपरा सिवान को विद्युत की सप्लाई की जाती है। हाजीपुर पावर ग्रिड के 2.20 लाख वोल्ट का बस कप्लर खराब होने के कारण विद्युत सप्लाई बंद हो गई है। जिसके कारण छपरा और सिवान दोनों जिलों की बिजली पूरी तरह बाधित है। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि फिलहाल दोनों जिलों को रोटेशन पर विद्युत उपलब्ध कराने के लिए उनके द्वारा मुजफ्फरपुर कांटी पावर ग्रिड से सप्लाई के लिए वरीय पदाधिकारियों से बात की जा रही है।हालांकि समाचार प्रेषण तक दोनों जिले की विद्युत व्यवस्था बहाल नहीं हो सकी है।अधीक्षण अभियंता ने बताया कि विद्युत व्यवस्था बहाल करने के लिए वह प्रयासरत हैं और कुछ घंटे में विद्युत व्यवस्था बहाल कर दी जाएगी।

यह भी पढ़े

कोरोना ने सिखाया साइकिल का उत्सव जारी रहना चाहिए.

दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखकर बेटे ने खोया आपा और फिर…

बिहार में समय से पहले पहुंचेगा मानसून, तीव्र वज्रपात की चेतावनी, येलो अलर्ट जारी.

बिहार में गेहूं खरीद का आठ साल का रिकॉर्ड टूटा, अभी एक सप्ताह होगी खरीद.

Leave a Reply

error: Content is protected !!