शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया प्रेमी, सुबह खेत में मिली लाश.

शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया प्रेमी, सुबह खेत में मिली लाश.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

राजस्थान के आदिवासी बाहुल्य बांसवाड़ा (Banswara) जिले के कलिजंरा थाना इलाके में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. युवक का शव मक्के के खेत में पड़ा मिला. बताया जा रहा है कि युवक अपनी प्रेमिका (Lover) से मिलने के लिये आया था. वहां प्रेमिका के भाइयों और उनके परिवार के कुछ युवकों ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी. युवक और उसकी प्रेमिका बीते आठ साल से एक दूसरे को जानते थे. पुलिस ने युवक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच करने में जुटी है.

कलिंजरा थानाप्रभारी रामरूप मीणा ने बताया कि मृतक की पहचान बागीदौरा निवासी मनोज सिंह उर्फ मोनू (26) के रूप में हुई है. शुक्रवार देर रात उसका शव रेंगणियां गांव में मक्के की खड़ी फसल के बीच पड़ा मिला. वारदात स्थल से करीब 2 किलोमीटर दूरी पर ही युवक का घर है. पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि युवक के यहां की एक लड़की से संबंध थे. लड़की और मोनू के बीच करीब आठ साल से संबंध थे. इस लड़की की शादी करीब छह साल पहले हो गई थी. लेकिन वह शादी के एक साल बाद ही पति को छोड़कर अपने पीहर आ गई और उसके बाद ससुराल नहीं गई. लड़की ग्रेजुएट बताई जा रही है.

लड़की के भाइयों ने मोनू को पहले समझाया था लेकिन वह नहीं माना
जांच में सामने आया कि लड़की के भाइयों ने मोनू को उनके संबंधों को लेकर आपत्ति जताई थी और उसे समझाया भी था. लड़की के भाइयों ने मोनू को उनकी बहन से दूर रहने को कहा था, लेकिन इसमें कोई सुधार नहीं हुआ. दो दिन पहले शुक्रवार रात को मोनू लड़की से मिलने आया हुआ था. इसकी भनक लड़के भाइयों और परिवार के अन्य लोगों के मिल गई. इस पर वे वहां पहुंचे और मोनू को घेरकर जमकर पीटा. पिटाई से मोनू लहूलुहान हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

घोड़े रखता था और किराये का ढाबा चलाता था
जांच में सामने आया है कि मोनू के पास दो घोड़े और एक ऑटो था. वहीं बागीदौरा मैन रोड पर वह किराये का ढाबा चलाता था. करीब एक साल पहले कोरोना काल में उसके पिता की मौत हो गई थी. इसके बाद से वह मां के साथ अकेला रहता था. मोनू अविवाहित था. मोनू का एक भाई और है. वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बांसवाड़ा में रहता है. मोनू का भाई बांसवाड़ा में ही नौकरी करता है.

मोनू का भाई बोला माहौल खराब था, 15 जनों ने की हत्या
मृतक मोनू के भाई कुलदीप सिंह ने बताया कि उसके भाई पर हमले की सूचना पर वह मौके पर गया था. वहां मोनू बिल्कुल मरने की कगार पर पड़ा था. इस पर उसने तत्काल पुलिस को सूचित किया. कुलदीप ने बताया कि करीब 15 जनों ने उसके भाई की हत्या की है. उस समय मौके पर माहौल भी खराब था.

Leave a Reply

error: Content is protected !!