सिधवलिया की खबरेंः  शिव मंदिर में शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को ले निकला कलश या़त्रा

सिधवलिया की खबरेंः  शिव मंदिर में शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को ले निकला कलश या़त्रा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)


गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के शेर पंचायत के ब्रह्मपुरवा में नवनिर्मित शिव मंदिर में शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को ले सोमवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गई l

हाथी,घोड़े और बैंड बाजा के साथ 2100 कन्याओं द्वारा कलश ले यज्ञ स्थल से कलशयात्रा निकाली गई l कलशयात्रा मटौली, शेर होते हुए बाबा पुरषोतमनाथ के मंदिर के प्रांगण में पहुंची जंहा से पवित्र तालाब से जल भरकर पुनः यज्ञस्थल को पहुंची l

इस दौरान हर,हर महादेव और जय शिव, जय शिव के नारों से पूरा वातावरण गुंजायमान रहा l यज्ञ के मुख्य पुरोहित आचार्य दीपक शास्त्री ने बताया कि यह महायज्ञ पांच दिनों तक चलेगा l

महायज्ञ में प्रतिदिन काशी से आए आचार्यो द्वारा शिवपुराण की कथा सुनाई जाएगी l कलशयात्रा में आचार्य दीपक शास्त्री स्थानीय मुखिया वीरेंद्र कुमार,अजय तिवारी,शंभू प्रसाद,महेश प्रसाद,प्रमोद भगत,लालबाबू कुमार,हीरालाल महतो,मंटू कुमार, प्यारे लाल आदि शामिल हुए l

 

विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों ने अपनी मांगों के समर्थन में किया बैठक

श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)

गोपालगंज जिले के सिधवलिया  के राष्ट्रीय मध्याह्न भोजन रसोइया फ्रंट के बैनर तले प्रखंड के विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों ने अपनी मांगों के समर्थन में बी आर सी भवन सिधवलिया के प्रांगण में सचिव ओमप्रकाश राय की अध्यक्षता में एक दिवसीय बैठक किया।बैठक में मुख्य अतिथि संगठन के संस्थापक सह राष्ट्रीय महासचिव रामकृपाल ने रसोइयों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार रसोइयों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण रसोइयों का चौतरफा शोषण हो रहा है। सरकार एक न्यूनतम मजदूरी तय कर रही है वंही इन गरीब रसोइयों को अपने ही बनाए कानून से वंचित कर रही है।

उन्होंने सरकार से मांग किया कि रसोइयों को भी जीने लायक मानदेय और काम की सुरक्षा की जाय वंही संगठन के सचिव ओमप्रकाश राय ने कहा कि रसोइयों के ज्वलंत समस्याओं को लेकर आगामी 20 मई को गोपालगंज के मिंज स्टेडियम से जुलूस निकालकर गोपालगंज समाहरणालय के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा।बैठक में श्रीमती देवी,हरदेव प्रसाद,छोटेलाल राम,भगमनी देवी,रीता देवी,चांदतारा देवी, शोभा देवी सहित सैकड़ों रसोइयों शामिल थी।बैठक का संचालन जिलाध्यक्ष निर्मला देवी ने किया।

 

हसनपुर गाँव से पुलिस ने गोलीकांड के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया

श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)

सिधवलिया थानाक्षेत्र के हसनपुर गाँव से पुलिस ने गोलीकांड के एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया l थानाध्यक्ष धनंजय कुमार द्वारा हसनपुर गाँव में छापेमारी कर गोलीकांड के एक अभियुक्त शिशु ठाकुर को गिरफ्तार किया l शीशु ठाकुर पर विगत वर्ष थानाक्षेत्र के बलरा गाँव के एक व्यवसाई रामविनय प्रसाद पर गोली चलाने की प्राथमिकी दर्ज थी l गिरफ्तार शिशु ठाकुर को पुलिस द्वारा न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया l

 

रास्ट्रीय मजदूर कांग्रेस द्वारा आम सभा का आयोजन

श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)

अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर रेल परिषर में रास्ट्रीय मजदूर कांग्रेस द्वारा आम सभा का आयोजन किया गया l सभा मे मजदूरों रेल मजदूरों एवम सिधवलिया चीनी मिल मजदुरो के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई l सभा के माध्यम से मजदूरों नेताओ ने कई मांगो को रखा l जिसमे मुख्य मांगो में,वेतन में सुधार,समान काम का सामान वेतन,श्रम कानूनों का सही ठंग से पालन,स्थानीय लोगो को नौकरी में प्रथमिकता,नये श्रम

कानूनों को रद्द किया जाये l वर्षो से कार्यरत मजदुरो को शुगर वेज बोर्ड अनुसार नियमित किया जाये l चीनी मिल में सभी मजदुरो को 20% बोनस दिया जाये,मजदुरो को ड्रेस, जूता सहित अन्य सामान दिया जाये आदि शामिल है l सभा में माले नेता प्रभुनाथ गुप्ता, मजदूर नेता कृष्ण विहारी ,मनोज कुमार तिवारी,हरिश्चंद्र प्रसाद, दिनेश पांडेय,विक्की बाबा,नागेंद्र मांझी, संभु साह , सुदामा राय, दानी मिश्रा सहित अन्य मजदुर सम्मलित हुए l

 

 

सड़क दुर्घटना में सकला के एक युवक घायल

श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
बलडीहा सड़क पर हुई सड़क दुर्घटना में सकला के एक युवक घायल हो गया। घायल युवक अमन कुमार है ।जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में भर्ती कराया गया है ।घटना उस समय घटित हुई जब युवक साइकिल से सिधवलिया जा रहा था। इसी दौरान सकला गांव के पास अज्ञात वाहन की चपेट में साइकिल सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया ।

 

मारपीट में महिला सहित दस व्यक्ति घायल

श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)

महम्मदपुर थाना क्षेत्र के दीपऊ पकड़ी गांव में दो पक्षों के बीच जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में महिला सहित दस व्यक्ति घायल हो गए ।घायलों में आत्मा साह, ह्रदयालाल साह, चांद कुमार साह, ज्योति कुमारी ,मंजू देवी सूरज साह, चानन देवी, करिश्मा देवी ,आकाश कुमार और नीरज साह है ।जिसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया में भर्ती कराया गया है।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!