झारखंड के नए सीएम बने चंपई सोरेन, दो मंत्रियों ने भी ली शपथ

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

झारखंड विधानसभा के विशेष सत्र को कैबिनेट से मिली मंजूरी

झारखंड में अब चंपई सोरेन की सरकार है. नई सरकार बनने के पहले ही दिन झारखंड कैबिनेट की बैठक हुई. चंपई सोरेन सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक का आयोजन प्रोजेक्ट भवन में हुआ. पहली बैठक में 3 प्रस्तावों पर मुहर लगी. हेमंत सोरेन सरकार में 9 से 29 फरवरी तक बुलाए गए बजट सत्र को विलोपित किया गया. राजीव रंजन को फिर से झारखंड का महाधिवक्ता बनाया गया और 5 और 6 फरवरी को झारखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है.

जनता के हित में किए जाएंगे कार्य

कैबिनेट की पहली बैठक खत्म होने के बाद झारखंड के नए सीएम चंपई सोरेन ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की और कहा कि मैं आप सभी को बधाई देता हूं. पिछले 4 वर्षों में जो कार्य हेमंत सरकार ने किए थे, वो सराहनीय हैं. हेमंत सोरेन सरकार ने कोरोना में भी काम किया था. आदिवासियों और मूलवासियों के लिए काम किया था. आंदोलनकारियों के सपनों को मजबूत किया जाएगा. दूर-दराज के ग्रामीण इलाकों में योजनाओं के लाभ से वंचित ग्रामीणों के लिए हेमंत सोरेन द्वारा शुरू की गई योजनाओं को और अधिक तेजी से आगे बढ़ाया जाएगा. ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के किसानों, मजदूरों, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा. कानून व्यवस्था बनाए रखी जाएगी और सभी क्षेत्रों पर ध्यान दिया जाएगा. जनता के हित में कार्य किए जाएंगे, ताकि यह राज्य आगे बढ़ सके.

रिमोट से चलने वाले मुख्यमंत्री होंगे चंपई सोरेन : सीपी सिंह

चंपई सोरेन के झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और रांची के विधायक सीपी सिंह ने बड़ा बयान दिया. कहा कि यह सच है कि चंपई सोरेन झामुमो सुप्रीमो और सोरेन परिवार के बेहद करीबी हैं.

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद बने विधायक दल के नेता

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भ्रष्टाचार के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले हेमंत सोरेन को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा. हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद चंपई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया और कोल्हान टाइगर के नाम से मशहूर चंपई ने राजभवन जाकर सरकार बनाने का दावा पेश किया.

Leave a Reply

error: Content is protected !!