भागलपुर में अमृतपुरूष अमरेंद्र सम्मान से नवाजे गए चंपारण के लाल महान रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार

भागलपुर में अमृतपुरूष अमरेंद्र सम्मान से नवाजे गए चंपारण के लाल महान रेत कलाकार मधुरेंद्र कुमार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को मिला अमृत पुरुष अमरेंद्र सम्मान

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

अंग प्रदेश के जन संगठन अंग जन गण और अंग मदद फाउंडेशन द्वारा आयोजित हिंदी, अंगिका और उर्दू साहित्य के 75 पुस्तकों के सर्जक अमृत पुरूष अमरेंद्र की 76 वीं जयंती के अवसर पर भागलपुर की साहित्यिक विरासत के रूप चर्चित भगवान पुस्तकालय के सभागार में कला के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए जनसत्ता के मुख्य संपादक प्रसून लतांत, कुमार कृष्णन और अध्यक्ष डॉ शंभू दयाल खेतान ने संयुक्त रूप से चंपारण के लाल घोड़ासहन बिजबनी निवासी गांव निवासी रेत के महान कलाकार मधुरेंद्र कुमार को अमृत पुरूष अमरेंद्र सम्मान से विभूषित किया।

वही सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने एक शिष्टाचार मुलाकात में प्रख्यात साहित्यकार डॉ अमरेंद्र, प्रसून लतांत व कुमार कृष्णन को अपने हाथ द्वारा बनाई गई स्केच पेंटिंग की तस्वीर भी भेट की। सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने बताया कि इस सदी के महान साहित्यकार हिंदी एवं उर्दू समेत 75 से अधिक अन्य भाषाओं में अपनी साहित्य पुस्तकों के रचयिता अंगिका के गौरव अमृत पुरूष अमरेन्द्र जी की 76वीं जन्म दिवस के अवसर पर उन्हें अपनी कलाकृति देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ हैं।

ऐसे महान साहित्यकार का जन्म भारत की भूमि बिहार होना अति गौरवपूर्ण है। वही मुझे उनके हाथों सम्मानित होकर के काफी अभीभूत हुआ। बता दें सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने हालही में नया साल 2023 के दिन दुनियां की सबसे ऊंची सैंड आर्ट जो 20 ऊंची और 40 फिट लंबी बिहार के मुंगेर जिले में स्थित लाल किला को बालू पर उकेर कर बिहार में आने वाले पर्यटकों का ध्यान आकर्षित किया था। उनकी यह कलाकृति काफी सुर्खियां बटोरी थीं।

मौके पर उपस्थित गांधीवादी डॉ मनोज मीता, डॉ मृदुला सुक्ला, प्रो. रत्न कुमार मंडल, ऐनल होदा, छायाकार मनोज सिन्हा, समाजसेवी सोपाल शैलेंद्र, रामरत्न चूरीवाला, कवि दिनेश तपन, राजकुमार, चंद्रकांत राय, रामवतार राय, मधु लक्ष्मी, संयुक्त भारती, लता पराशर, रचना कुमारी, प्रदीप प्रभात, त्रिलोकी नाथ दिवाकर, प्रीतम विश्वकर्मा, हीरा प्रसाद हरेंद्र, अजीत शान व अंग मदद फाउंडेशन के सचिव वंदना झा समेत बड़े बड़े साहित्य के विद्वान, लेखक, समीक्षक अनेकों कवियों ने भी डॉ अमेरेंद्र की की जन्म दिवस की बधाई देते चंपारण के अदूतिये सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र की कला को और ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए आशीर्वाद दी।

 

यह भी पढ़े

हसनपुरा के उसरी में समरसता सहभोज खिचड़ी कार्यक्रम संपन्न 

सीवान में अपराधियों ने पत्रकार को मारी गोली, तीसरी बार हुआ है हमला

जातीय गणना के फर्स्ट फेज में मकानों की नंबरिंग शुरु

शिक्षक व साहित्यकार विक्रांत ठाकुर को मिला विद्यावाचस्पति डॉक्टरेट की मानद उपाधि 

गोपालपुर में शिया वक्फ के चेयरमैन ने 250 गरीबों में बांटे कंबल

सीवान में पत्रकार को गोली मारकर अपराधियो ने किया घायल

सांसद प्रतिनिधि ने दो हजार गरीबों के बीच कंबल वितरण किया

चालीस करोड़ रुपये की लागत से बने रेलवे ओवरब्रिज को सांसद ने जनता को किया समर्पित

भगवानपुर हाट की खबरें :  पौधा संरक्षण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

Leave a Reply

error: Content is protected !!