चालीस करोड़ रुपये की लागत से बने रेलवे ओवरब्रिज को सांसद ने जनता को किया समर्पित

चालीस करोड़ रुपये की लागत से बने रेलवे ओवरब्रिज को सांसद ने जनता को किया समर्पित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

पहले समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए, तब उसका समाधान करना चाहिए

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान  ( बिहार):

महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र के मलमलिया में एनएच 227 ए पर चालीस करोड़ की लागत से बने रेलवे ओवरब्रिज का लोकार्पण किया। उन्होंने फीता काट व दीप प्रज्वलित कर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच इसके शिलापट्ट का उद्घाटन किया। पूर्वोत्तर रेलवे के एडीआरएम कौशलेश सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का दीप जलाकर उद्घाटन किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी एवं रेलमंत्री को बधाई देते हुए कहा कि यह उन्हीं की पहल पर संभव हो सका है। उन्होंने कहा उनकी मांग पर प्रधानमंत्री एवं रेलमंत्री ने विशेष पैकेज के रूप में मलमलिया के दोनों ओवरब्रिज की स्वीकृति दी है।

इसके निर्माण में पूरी तरह से केन्द्र सरकार का पैसा लगा है। इसमें राज्य सरकार की कोई राशि नहीं लगी है। एनएच 227 ए बना यह पुल चालीस करोड़ रुपये की लागत से बना है। जबकि मलमलिया में हीं एनएच 331 पर दूसरा रेलवे ओवरब्रिज सत्तर करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है। यह आरओबी भी इसी वर्ष सितंबर महीने तक बनकर तैयार हो जाएगा। उन्होंने पिछले दिनों की याद करते हुए कहा कि वर्ष 2014 से पहले यहां सड़क पर गड्ढा हुआ करता था।

जिसे दो करोड़ की लागत से सड़क बनवाया। आनेवाले दिनों में मशरख-महाराजगंज रेलखंड से होकर कई महत्वपूर्ण गाडियों का परिचालन  शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा पर उन्होंने कहा कि उन्हें पहले समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए, तब उसका समाधान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले उन्हें शराबबंदी के बावजूद जहरीली शराब पीने से मरने वाले लोगों के परिवार के समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए।

गोरेयाकोठी के विधायक देवेशकान्त सिंह ने कहा कि सांसद सीग्रीवाल हमेशा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर संवेदनशील रहते हैं। उन्होंने मलमलिया में रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के लिए स्थानीय सांसद बधाई दी तथा इसके लिए प्रधानमंत्री एवं रेलमंत्री का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस पुल से सिवान व गोपालगंज से आने वाले वाहनों को जाम से मुक्ति मिलेगी। एडीआरएम कौशलेश सिंह ने

इस रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के लिए सांसद सीग्रीवाल के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि
इसके चालू होने से जाम से राहत के साथ-साथ रेलगाडियों के संचालन में भी सुविधा होगी। कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय ने की।

मौके पर भाजपा जिला मंत्री सह सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पांडेय, बसन्तपुर के भाजपा मंडल अध्यक्ष रंजीत प्रसाद, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल राज पांडेय, छपरा जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रियंका सिंह , लोकेशनाथ पांडेय, सुरेन्द्र सिंह, दारा सिंह, अमिताभ कुमार, वीरेन्द्र सिंह, अर्जुन सिंह, सुनील कुमार ठाकुर, शिक्षाविद रमेन्द्र राय, चन्दन सिंह , अशोक सिंह, रेलवे के ठीकेदार उमेश शंकर सिंह, अपर मुख्य अभियंता विनोद कुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता छपरा निर्माण विवेकानंद आदि उपस्थित थे ।

यह भी पढ़े

भगवानपुर हाट की खबरें :  पौधा संरक्षण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित

पुरानी पेंशन सहित कई ज्वलंत मुद्दों को लेकर शिक्षक कर्मचारियों का तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन 7 से 9 जनवरी तक समस्तीपुर में

अपराधियो ने गोली मारकर बाइक सवार दो युवकों को घायल किया

चोरों ने गैस कटर से दो दुकानों का ताला काट लाखों रूपये की सामान किया चोरी

जोशीमठ का अस्तित्‍व खतरे में,लगातार चौड़ी हो रहीं दरारें

जिला एव प्रदेश स्तरिय पंच सरपंच संघ का बैठक हुआ समपन्न

सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र को अबैध मतदाता बनाकर 36 वर्षो से कब्जा जमाए बैठे लोग को बिध्वन्स किया 

मोनालिसा जी आपको ठंडी नहीं लगती क्या ! -फैंस

फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

Leave a Reply

error: Content is protected !!