बिहार के हमारे 142 उच्च शिक्षा से जुड़े सरस्वती पुत्रों को कोरोना ने निगल लिया : केदारनाथ पांडेय

 

बिहार के हमारे 142 उच्च शिक्षा से जुड़े सरस्वती पुत्रों को कोरोना ने निगल लिया : केदारनाथ पांडेय

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

# इस दुख की घड़ी में शिक्षा मंत्री राज्य सरकार द्वारा घोषित अनुग्रह राशि तत्काल दे

# संघ के नेताओं ने अन्य राज्य की भांति 50 लाख की सहायता राशि की किया मांग

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के माननीय अध्यक्ष सह विधान पार्षद श्री केदार नाथ पाण्डेय एवं प्रभारी महासचिव विनय मोहन ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि कोविड-19 के कारण हमने पूरे राज्य में आज की तिथि में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा से जुड़े सभी कोटि के शिक्षकों, पुस्तकालयाध्यक्षों, तृतीय वर्ग के कर्मचारियों अनुसेवियों समेत 142 (एक सौ बेयालिस) की संख्या में काल कवलित हुए हैं। यद्यपि हमने पूरे राज्य में मीडिया के माध्यम से वर्चुअल संवाद के द्वारा शोक संवेदना व्यक्त की है। लेकिन इस सामान्य औपचारिकता में हमलोग अपने आपको सिमीत नही रखना चाहते । हमने अपने ऐसे सरस्वती पुत्रों को खोया है जिससे न सिर्फ शिक्षा जगत की अपूरणीय क्षति हुई है अपितु इस परिवार पर तो पहाड़ ही टूट पड़ा है। हमारी कितनी बहनें अपना सुहाग लुटा चुकी हैं। वहीं कितनी बहनें अपने पति का साथ छोड़ गई। अपने साथ कई-कई दुधमुंहे बच्चे को छोड़कर इस संसार को छोड़ गई। आर्थिक विपन्नता की घड़ी में इस परिवार का गुजर बसर करना भी कठिन मालूम पड़ता है। दूसरी ओर ऐसी अवस्था में सरकार के द्वारा कोई आर्थिक लाभ नहीं दिया जाना उनके कष्टों को और भी बढ़ाने का कार्य कर रहा है। माननीय शिक्षा मंत्री से हमारी स्पष्ट मांग है कि आप इस दुख की घड़ी में अपनी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए सरस्वती पुत्रों के परिवार को एकमुश्त अनुग्रह राशि 4 लाख रूपये तत्काल प्रदान करें। इसके अतिरिक्त हमारी अधिकांश प्रमंडल इकाईयों ने इस दुख की घड़ी में अन्य राज्यों की तरह 50 लाख की सहायता राशि की मांग की है। जिसका राज्य संघ समर्थन करते हुए आपसे आग्रह करता है कि इस दिशा में ठोस पहल की जाय। यद्यपि हमने अपने जिला इकाइयों को यह निर्देषित कर दिया है कि अपने-अपने जिलों के कार्यरत बलों की सूची के साथ अनुकंपा, ई.पी.एफ लाभ से संबंधित कागजात एवं स्टेट बैंक से मिलने वाली राषि पर भी अपने साथियों के परिवार को भरपूर मदद करें ताकि उनके गम को थोड़ा बहुत बांटा जा सके। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ अपने सभी 142 साथियों के प्रति पुनः शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उनके परिवार के प्रति सहानुभूति व्यक्त करती है।

यह भी पढ़े

बिहार में 1 जून तक लॉक डाउन बढ़ा, सीएम नीतीश कुमार ने टवीट कर दी जानकारी

 थाने में 3 बच्चों की मां ने की खुदकुशी, प्रेमी संग हुई थी फरार, पुलिस ने पटना से किया था गिरफ्तार

बेखौफ चोरों ने शहर के एक और घर को बनाया निशाना

मैरवा में बीएसएफ जवान के घर से 24 लाख की संपत्ति चोरी

बेटों को दिलाने गए थे नए कपड़े, दे दी मौत; खुद का भी गला काटकर कुएं में कूद गया पिता

विश्व की सबसे बड़ी रसोई के रूप में विख्‍यात  है जगन्‍नाथ धाम पुरी  मंदिर का रसोई, पढ़े क्‍या है इस रसोई की विशेषता

Siwan में 16 साल से नियोजन पत्र लेकर घुमते घुमते मर गया आवेदक, लेकिन नहीं हुआ शिक्षक पद पर योगदान

CBSE बोर्ड 12वीं की परीक्षा पर अहम फैसला आज, 11 बजे होगी बैठक

Leave a Reply

error: Content is protected !!