मैरवा में बीएसएफ जवान के घर से 24 लाख की संपत्ति चोरी

मैरवा में बीएसएफ जवान के घर से 24 लाख की संपत्ति चोरी

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

सीवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के महुआबारी मोहल्ले में बीएसएफ जवान के घर से चोरों ने 20 लाख के आभूषण के साथ चार लाख नगद चुरा लिया है। शनिवार की रात को हुई चोरी की घटना के दौरान घर में कोई नहीं था। परिवार के लोग एक सप्ताह पूर्व अपने गांव धरहरा गए थे। चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। चोरी के संबंध में बीएससफ जवान योगेन्द्र दूबे के पिता काशीनाथ दूबे ने थाने में लिखित शिकायत की है। धरहरा गांव के योगेन्द्र दूबे ने पांच साल पूर्व महुआबारी मोहल्ले में घर बनाया था। परिवार के सभी सदस्य घर में रहते है। कोरोना को लेकर परिवार के सदस्य एक सप्ताह पूर्व धरहरा गांव स्थित अपने घर चले गये। इसी दौरान मौका देख चोरो ने घर के छत पर बने गेट का ताला तोड़ बीस लाख का आभूषण, चार लाख नगद, एसबीआई, पीएनबी बैंक का पासबुक, जीवन बीमा के कागजात समेत खाने-पीने का सामान चुरा लिया। रविवार की सुबह योगेन्द्र दूबे के बेटे आयुष के घर आने पर परिवार के लोगों को चोरी की जानकारी मिली। छत के ऊपर बना गेट खुला हुआ था। आयुष ने घर में प्रवेश किया तो सामान बिखरा हुआ था। चोरो ने अलमीरा के साथ बेड के नीचे बने बाक्स में रखे आभूषण और नगदी चुरा लिया था।

चोरों के कई घंटे तक रहने का अनुमान

किचेन में रखा खाने-पीने का सामान तक गायब था। चोरो के घर में कई घंटे तक रहने का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस को सुबह ग्यारह बजे के करीब परिवार के लोगों ने चोरी की सूचना दी। दो घंटे के बाद पहुंची पुलिस ने आधे घंटे तक इलाके में चोरी की घटना को लेकर लोगों से जानकारी हासिल की। स्थानीय लोगों ने बताया कि योगेन्द्र छतीसगढ़ में बीएसएफ में तैनात है। उनके पिता काशीनाथ दूबे एफआईआर के लिए आवेदन दिया है।

चोरी से पूर्व जताई जा रही रेकी की आशंका

चोरी से पूर्व रेकी की आशंका जतायी जा रही है। कई चोर के घटना में शामिल होने का अनुमान जताई जा रही है। दिन में परिवार का कोई न कोई सदस्य घर में आते रहता था। ऐसे में रात के समय घर में किसी के नहीं रहने की जानकारी चोरों को पहले से होने की आशंका परिवार के सदस्य जता रहे है। चोरी के दौरान छत के गेट का ताला तोड़े जाने के दौरान आसपास के लोगों को भी भनक नहीं लगी है। घर के दो कमरे का ताला भी खुला हुआ था। चोरों द्वारा मास्टर की का उपयोग कर सभी कमरे का ताला खोलने की बात लोग बता रहे है।

यह भी पढ़े

विश्व की सबसे बड़ी रसोई के रूप में विख्‍यात  है जगन्‍नाथ धाम पुरी  मंदिर का रसोई, पढ़े क्‍या है इस रसोई की विशेषता

Siwan में 16 साल से नियोजन पत्र लेकर घुमते घुमते मर गया आवेदक, लेकिन नहीं हुआ शिक्षक पद पर योगदान

यास’ का बिहार में भी होगा जोरदार असर, दो दिन हैं भारी बारिश के आसार

फोन पर बात करते-करते महिला ने कर ली आत्महत्या.

पहले  तस्वीर बना  उसपर लिखा आई लव यू, फोन पर बात करते-करते कर ली आत्महत्या

पत्नी को लेने पहुंचा दामाद तो ससुरालियों ने नहीं खोले दरवाजे, पड़ोसियों ने दी कुर्सी और पिलाई चाय, जानें पूरा मामला

Leave a Reply

error: Content is protected !!