छपरा नगर निगम की मतगणना कल, तीन नगर पंचायत के उम्मीदवारों के भी भाग्य का होगा फैसला 

छपरा नगर निगम की मतगणना कल, तीन नगर पंचायत के उम्मीदवारों के भी भाग्य का होगा फैसला
सारी प्रशासनिक तैयारियाँ पूरी.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):

छपरा. नगरपालिका आम निर्वाचन 2022 के द्वितीय चरण में सारण जिला के चार नगर निकायों के लिए मतगणना 30 दिसंबर को होगी. इसके लिए सारी प्रशासनिक तैयारियाँ पूरी कर ली गई है. छपरा नगर निगम और कोपा के मतों की गिनती जिला स्कूल में की जायेगी जबकि राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, छपरा में मांझी एवं मशरख नगर पंचायत की मतगणना का कार्य किया जायेगा.
ज्ञात हो कि द्वितीय चरण में 18 दिसंबर को मतदान संपन्न हुआ था, जिसमें मतदाताओं ने तीन पदों के प्रत्याशियों के पक्ष में अपने

मताधिकार का प्रयोग कर उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद कर दी थी. जिलाधिकारी सह जिला निर्वाची पदाधिकारी राजेश मीणा ने कई मतदान केंद्रों का भ्रमण किया था. जिला एवम् पुलिस प्रशासन की ओर से मतदाताओं से इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई थी, साथ ही शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए चाक चौबंद इंतेजाम किए गए थे. छपरा नगर निगम में जहां वोट प्रतिशत 46 .26 रहा था वहीं कोपा में 57.49 % मत डाले गए थे. 57.08% मतदाताओं ने मशरख में तो 60.51 % मतदाताओं ने मांझी में अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

छपरा नगर निगम में शुक्रवार को उन्ही मतों की गिनती जिला मुख्यालय के दो मदतदान केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. इसके लिए सारण जिला प्रशासन को ओर से सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदान कर्मियों को प्रतिनियुक्ति पहले ही की जा चुकी है. पुलिस बल और मैजिस्ट्रेट की तैनाती को गई है. प्रत्याशियों एवं उनके मतगणना अभिकर्ताओं को इंट्री पास निर्गत किए जा चुके है. नगर निकायवार मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद तथा वार्ड पार्षद पद के लिए अलग अलग मतगणना कक्ष बनाए गए हैं.

छपरा नगर निगम के 196 बूथों के लिए जहां पदवार 14 टेबल पर मतों की गिनती का कार्य किया जायेगा. वहीं कोपा मांझी और मशरक के क्रमशः 19, 22 व 29 बूथों के लिए प्रत्येक पद की मतगणना 5 टेबल पर की जाएगी. मतलब कि छपरा मगर निगम के लिए कुल 42 टेबल जबकि अन्य तीन के लिए 15 – 15 टेबल पर मतगणना का कार्य सम्पन्न होगा. छपरा नगर निगम में मतदान केंद्रों की संख्या अत्यधिक होने के कारण मतगणना का कार्य 14 राउंड चलेगा वहीं अन्य तीन नगर पंचायतों की मतों की गिनती न्यूनतम 4 तो अधिकतम 6 राउंड में समाप्त हो जायेगी. वार्ड पार्षदों के परिणाम सबसे पहले प्राप्त होंगे. जबकि उप मुख्य पार्षद और मुख्य पार्षद विजेता के नाम की घोषणा अंतिम राउंड के बाद ही की जा सकेगी. छपरा के प्रत्याशियों एवं समर्थकों को थोड़ा इंतजार करना होगा तो भी 3 बजे अपराह्न तक अंतिम परिणाम जारी किए जा सकेंगे.

समय की बात की जाय तो मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त मतगणना सुपावाइजर, मतगणना सहायक एवं माइक्रो ऑब्जर्वर को प्रातः 6 बजे रिपोर्ट करने के लिए निर्देशित किया गया है जबकि काउंटिंग 8 बजे से प्रारंभ होगी. सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं संबंधित ऑब्जर्वर अपनी देखरेख में मतगणना कार्य को सम्पन्न कराएंगे.

संपूर्ण मतगणना प्रक्रिया की रिकॉर्डिंग की जाएगी. इसके लिए सभी टेबल पर कैमरे लगाए गए हैं. सभी कंट्रोल यूनिट की ओसीआर (ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन) की जायेगी. इसके लिए एक मोबाइल एप्प तैयार किया गया है. इसके द्वारा कैमरा कंट्रोल यूनिट की सभी जानकारियां सहित सभी प्रत्याशियों के पक्ष में डाले गए मतों की संख्या को एक एक कर रीड करेगा और इस डिजिटल फॉर्म को कन्वर्ट कर एआई के माध्यम से सर्वर पर अपलोड कर देगा जिसके बाद वहां से रिजल्ट को रिजल्ट शीट में डिस्प्ले किया जायेगा.

मतगणना के बाद परिणाम का इंतजार प्रत्याशियों सहित उनके समर्थकों एवं आम शहरियों को है. छपरा में मेयर और डिप्टी मेयर का पहली बार प्रत्यक्ष मतदान प्रक्रिया के द्वारा चयन किए जाने को ले लोगों में कौतूहल बना हुआ है.

यह भी पढ़े

धर्म जागरण मंच का विस्तार देने के लिए कार्यकर्ताओं की हुई बैठक 

कोरोना के बढ़ते मामलों की जानकारी देने से क्यों कतरा रहा चीन ?

श्रद्धा और उल्लास से मनायी गयी गुरु गोविंद सिंह की जयंती

खुद से वादा करें कि 2023 में आप हठकर कुछ नया करेंगे

स्वर्ण व्यवसायी की हत्या व लूट के मामले में पांच गिरफ्तार

मशरक के बड़ा मुसहर टोला में मतदाताओं के बीच रूपये बाटने के मामले में प्राथमिकी दर्ज

Leave a Reply

error: Content is protected !!