भाई से सम्पति की नहीं विपत्ति की बटवारे करो

भाई से सम्पति की नहीं विपत्ति की बटवारे करो

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, जीरादेई, सीवान (बिहार):


सीवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड क्षेत्र के भरौली मठ परिसर में चल रहे श्री मरूतिनन्दन महायज्ञ के सातवें दिन शुक्रवार को आचार्य रजनीश शरण ने प्रवचन करते हुए भगवान श्रीराम व भाई भरत के बीच के प्रसंग को बताएं ।

आचार्य ने कहा कि जब भगवान श्री राम के बहुत मनाने के बाद भी भरत अपनी हठ पर ठीके थे कि प्रभु आपको अयोध्या वापस चलना ही है तो इस पर भगवान से भारत जी ने कहा कि भाई आज हम लोग बटवारा कर ले ।

इस बात पर भरत जी रोने लगे कि प्रभु जब तक मेरे शरीर में प्राण रहेगा तब तक कोई मुझे प्रभु श्री राम से दूर नहीं कर सकता है ।इस बात पर प्रभु श्री राम ने कहा कि भरत हम लोग सम्पति की बटवारा नहीं कर रहे है बल्कि बिपति की बटवारा करने की बात कर रहे है ।

आचार्य रजनीश ने कहा कि राम के भाईयों का आदर्श प्रेरणादायक है अगर हम सब उसका पालन करें तो किसी भी परिवार में झगड़ा नहीं होगा ,सभी लोग खुशी रहेंगे ।इस मौके पर गुरु रामनारायण दास जी महाराज ,आचार्य अरविंद मिश्र,यजमान नागेंद्र सिंह, मुखिया राजेश सिंह आदि काफी संख्या में स्रोतागण उपस्थित थे ।

यह भी पढ़े

पर्यावरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित हुए डॉ सत्य प्रकाश

आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगी सेव की खेती- सरस

गोपालगंज में अपराधियाें ने सीएसपी संचालक को गोली मार साढ़े चार लाख रूपया लूटा

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!