आरा में डबल मर्डर से मचा हड़कंप, भोज के दौरान हत्या

आरा में डबल मर्डर से मचा हड़कंप, भोज के दौरान हत्या

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

मुजफ्फरपुर में चाचा ने भतीजे को मारी गोली

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के आरा में डबल मर्डर की वारदात हुई है.जानकारी के अनुसार सहार थाना अंतर्गत गोडीहा गांव में एक भंडारा का कार्यक्रम चल रहा था. इस कार्यक्रम में लल्लू प्रसाद यादव खाना खा रहे थे और प्राथमिक जानकारी के अनुसार उनके पड़ोसी जिससे पूर्व के दुश्मनी चल रहे थी, उसके भांजा बृजेश कुमार ने कुछ बाता बाती के बाद दो गोली चला दी. इसमें एक गोली लल्लू प्रसाद यादव के सिर में लग गई तथा दूसरी गोली बगल में खाना खा रहे कृष्णा महतो को लग गई, जिसमें प्राथमिक जानकारी के अनुसार दोनों की मृत्यु हो चुकी है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत पहुंच गई तथा अन्य सीनियर पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना के बारे में विस्तृत जानकारी ले रहे हैं.

अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
पुलिस टीम अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है तथा पूर्व के विवाद के अतिरिक्त भी अगर कोई घटना का कारण है, तो उसको पता किया जा रहा है. उक्त मामले में स्पष्ट करना है कि बृजेश के द्वारा लल्लू यादव को गोली मारी गई और अभी तक की प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिशोध में लल्लू यादव के चाचा छोटक यादव ने गलतफहमी में अंधेरे में बृजेश को समझ कर कृष्णा महतो के ऊपर गोली चला दी जिससे बाद में इलाज के क्रम में कृष्ण महतो की मृत्यु हो गई. पुलिस अभियुक्तो के खिलाफ छापेमारी कर रही है कुछ लोग गिरफ्तार हैं. अन्य की गिरफ्तारी के लिए टीम छापामारी कर रही है. शहर थाना अंतर्गत हुई दो हत्या के संबंध में पूर्व में दिए जानकारी में कुछ नई जानकारी प्राप्त हुई तथा पुलिस अधीक्षक भोजपुर प्रमोद कुमार के द्वारा घटनास्थल का दौरा कर पूरी घटनाक्रम की जानकारी ली गई तथा ज्ञात हुआ कि बिहारी यादव और जनेश्वर यादव दोनों परिवारों के बीच पूर्व में घास काटने और पिकअप का भाड़ा नहीं देने की विवाद को लेकर विवाद हो चुका है, जिसमें दोनों पक्ष के ऊपर प्राथमीकी दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई थी.

तीन अभियुक्त की हुई गिरफ्तारी
इधर, दोनों के बीच दो- तीन महीना से कोई विवाद नहीं था. लेकिन, पुरानी रंजिश को लेकर बिहारी यादव के भांजे बृजेश कुमार ने किसी बात को लेकर एक छोटा भंडारा चल रहा था जिसमें खाने- पीने में छोटी बात को लेकर लल्लू यादव के ऊपर गोली चला दिया, जिससे कि बाद में इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई और इसी के प्रतिशोध में लल्लू यादव के चाचा छोटक यादव के द्वारा मुख्य अभियुक्त बृजेश को पीछा करने के क्रम में घटनास्थल से कुछ दूर पर अंधेरे में गोली चला दी, जिससे कि गलतफहमी में कृष्णा महतो को गोली लग गई और आरा में अस्पताल में इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया. दोनों घटनाओं के अभियुक्तो का नाम तथा पता का सत्यापन कर लिया गया है. तीन अभियुक्त की गिरफ्तारी हो चुकी है और इस घटना में शामिल अन्य मुख्य अभियुक्त सहित कुछ अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर छापामारी की जा रही है. छापेमारी का नेतृत्व स्वयं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्रवाई कर रहे हैं.जल्द ही अभीयुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी.

चाचा ने भतीजे को मारी गोली
मुजफ्फरपुर में मालूमी विवाद में चाचा ने भतीजे को गोली मार दी है. इस घटना में युवक के सीने के पास और पैर में उसे गोली लगी है. इस कारण उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे पटना में रेफर किया गया है. यह पूरी घटना जिले के ,सदर थाना क्षेत्र के भिखनपुरा की है. इस घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई थी. साथ ही पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई. परिवार के लोगों से पुलिस ने पूछताछ की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

यह भी पढ़े

मुजफ्फरपुर में कलयुगी बाप और सौतेले भाई ने की नवविवाहिता की हत्या

सिसवन की खबरें :  मतदाता सूची के कार्य को लेकर विशेष कैंप का हुआ आयोजन

रघुनाथपुर आंदर मुख्‍य मार्ग के किनारे मिला अज्ञात युवक का शव

रघुनाथपुर : इंतजार की घड़ियां समाप्त,कल यानी 25 दिसंबर से शुरू हो रहा है क्रिकेट का महाकुंभ

थाने में जब्त की गई शराब बेच रहे थे पुलिसकर्मी, दोषी पाए जाने पर थानेदार सहित तीन बर्खास्त

गोरेयाकोठी में पति ने खाया जहर, कहा- मैं 11 साल बाद घर आया, बीवी मिली प्रेग्नेंट

 निजी स्कूल संचालक के हत्याकांड में पुलिस ने मृतक की गर्भवती पत्नी को किया गिरफ्तार, जानें क्यों

जमुई में लोडेड कट्टा के साथ एक अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था

सीतामढ़ी में सीएसपी संचालक से लूट, हथियार के बल पर 1.5 लाख रूपये लेकर हुए फरार

गया के टॉप 20 में शुमार अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 5 सालों से चल रहा था फरार

Leave a Reply

error: Content is protected !!