समय से वेतन मिलने से जिले के शिक्षकों में हर्ष

 

समय से वेतन मिलने से जिले के शिक्षकों में हर्ष

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, जिला इकाई सिवान के प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी(स्थापना)शिक्षा राजेंद्र सिंह द्वारा अपने पदस्थापना के उपरांत जिले के विभिन्न संवर्गो में कार्यरत शिक्षको के वेतन भुगतान के संदर्भ में काफी तत्परता दिखाई जा रही है।जिसका ज्वलंत उदाहरण है कोविड:-19जैसे वैश्विक महामारी के दौर में भी विभागीय कार्यो के निर्वहन के अतिरिक्त जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित किये गए कार्यो में अत्यधिक व्यस्त रहने के बाउजूद मुस्लिम समुदाय के महत्वपूर्ण पर्व ईद के अवसर पर माह फ़रवरी 2021से लेकर अप्रैल 2021तक का भुगतान एक पक्ष के अंदर सुनिश्चित किया गया जिससे जिले के सभी शिक्षको ने डीपीओ स्थापना के प्रति कृतज्ञता प्रकट की साथ ही उम्मीद है कि भविष्य में भी राज्य से ससमय आवंटन प्राप्ति की स्थिति में इसी तरह की तत्परता देखने को मिलेगी।
वही दूसरी ओर कार्यकारी प्रधान सचिव विश्वमोहन कुमार सिंह ने बताया कि माह फ़रवरी2021का वेतन भुगतान समुचित आवंटन के अभाव में समय पर नही हो सका।
जिला प्रवक्ता कुमार राजकपूर ने कहा कि समुचित आवंटन के अभाव में जिले के कुछ ही प्रखंडों के नियमित शिक्षको का भुगतान हो पाता जिससे शिक्षको में अनाव्यश्यक आक्रोश व्याप्त होता।
ऐसी स्थिति में डीपीओ स्थापना के द्वारा समदर्शी भाव का परिचय देते हुए सबको समभाव का परिचय दिया।बताते चलें कि निदेशालय स्तर से ससमय राशि का आवंटन नही करने तथा वित्त विभाग द्वारा राशि निकासी हेतु आये दिन तरह तरह के निर्देश तथा e बिलिंग के क्रम में तकनिकी त्रुटि रहने के कारण भी लंबित डी ए का भुगतान शिक्षको का नही हो सका हालाकि डीपीओ स्थापना के द्वारा भुगतान निमित्त सार्थक प्रयास किया गया।फलतः किसी भी दृष्टिकोण से डीपीओ स्थापना को दोषी नही ठहराया जा सकता।
जिला इकाई के शिवसागर सिंह, गाँधी यादव, विक्रमा पंडित, रामशंकर भक्त, जयचंद प्रसाद, शमशाद अली, नरेंद्र शुक्ल, कृष्णा प्रसाद, सुमन सिंह, सुदामा माँझी, नरेंद्र कुमार पांडेय, रामाकांत चौधरी, मिश्री राम, राजन कुमार सिंह, मुर्तुजा हुसैन, कामता प्रसाद, सुधीन्द्र कुमार सिंह, सीता कुमारी, नंदजी प्रसाद, विजय कुमार साह, सीमा कुमारी, जेनुदीन, शाकिर अहमद, रंगीला प्रसाद, गुलाम वारिस, अशोक राय, अभय कुमार, नीतू रानी, राधामोहन तिवारी, तेजबहादुर सिंह, सुनील कुमार सिंह, लालबाबू सिंह, योगेंद्र तिवारी, अरुण कुमार सिंह, संजय कुमार, अवधेश यादव,हरिकेष यादव सहित अनेक संबर्गो के शिक्षको ने शिक्षक हीत में डीपीओ स्थापना की कार्यो को सराहनीय कदम व संतोषप्रद बतलाया साथ ही विश्वास जताया कि भविष्य में भी डीपीओ स्थापना के द्वारा शिक्षक हीत में कार्यो की निष्पादन में तत्परता दिखाई जायेंगी चाहे नियमित शिक्षक हो अथवा नियोजित
रामप्रवेश सिंह प्रधान सचिव, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ, सिवान जिला बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ सिवान इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष पंचनानंद मिश्र व प्रधान सचिव रामप्रवेश सिंह ने सयुक्त रूप से जिले के शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय विशेषकर डीपीओ (स्थापना)शिक्षा से माँग किया है कि शिक्षको के लिए कोविड:-19का टीका लगाया जाना अनिवार्य है जिसका शिक्षक संघ स्वागत करता है वही दूसरी ओर बहुत सारे शिक्षक अपने परिजनों के इलाज निमित्त बाहर है, वैक्सीन की उपलब्धता में विलम्ब हो रहा है, जिसको लेकर शिक्षक परेशान हैं ऐसे में जिला प्रशासन प्रत्येक प्रखंड में पदस्थापित शिक्षको को वैक्सीन के लिए अलग से वैक्सीन केंद्र निर्धारित कर कम से कम एक पक्ष का समय निर्धारित करने की ओर ध्यान रखें।ताकि इस महामारी के दौर में शिक्षक मानसिक रूप से निजात पा सके।
यह भी पढ़े

हर्ष की जुबां पर सिर्फ एक ही बात…किसका मनाएं मातम किसके लिए रोएं

सीवान डीपीओ ने जारी किया आदेश,शिक्षकों को कोरोना का टीका लगवाने के बाद ही मिलेगा वेतन

गोपालगंज सदर अस्पताल में सांस लेने में परेशानी से आठ मरीजों की मौत, कोरोना रिपोर्ट था निगेटिव

Leave a Reply

error: Content is protected !!