महिलाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता से महिला सशक्तिकरण को मिलेगी ताकत

महिलाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता से महिला सशक्तिकरण को मिलेगी ताकत
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के जामो रोड के जीविका के संकुल स्तरीय संघ कार्यालय में नई चेतना अभियान के तहत लैंगिक भेदभाव, लैंगिक असमानता और महिलाओं पर होने वाली हिंसा की रोकथाम आदि की दिशा में हो रही कोशिश को गति प्रदान करने के लिए जीविका दीदियों की बैठक संकुल संघ की अध्यक्ष लीलावती देवी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इस कार्यक्रम का संचालन संकुल संघ की सचिव कुसुम देवी ने किया।

इस मौके पर जीविका के बीपीएम नलिनी रंजन झा ने बताया कि जीविका दीदियां लैंगिक भेदभाव को दूर करने और महिलाओं पर होने वाली घरेलू हिंसा को रोककर सशक्त समाज का निर्माण करने में सक्षम हैं। उन्होंने कहा कि जीविका दीदियां न केवल घरेलू हिंसा का विरोध करेंगी,बल्कि हिंसा के खिलाफ आवाज भी उठायेंगी।

वहीं मुख्य अतिथि एसबीआई के ब्रांच मैनेजर शशिभूषण कुमार ने कहा कि आर्थिक निर्भरता से ही महिलाओं के प्रति हिंसा में कमी आयी है।महिलाओं का सशक्तिकरण हुआ है। सीबीआई के ब्रांच मैनेजर अमित कुमार ने कहा कि बैंक महिलाओं को सशक्त बनाने में भरपूर योगदान करता रहा है।

बस जीविका दीदियों को और साहस बटोरकर सामाजिक कुरीतियों से लड़ने की जरुरत है। मौके पर ग्रामीण बैंक के मैनेजर वेद प्रकाश,एसबीआई के एफओ मुन्ना कुमार, जीविका के क्षेत्रीय समंवयक रविप्रकाश पांडेय,सामुदायिक समंवयक रजनीश कुमार, संतोष कुमार, छट्ठू कुमार, रामनरेश कुमार, सुरेश पासवान, रंजीत श्रीवास्तव, संकुल संघ की अध्यक्ष लीलावती देवी,कोषाध्यक्ष लालती देवी आदि ने भी अपने-अपने विचार प्रकट किये। जीविका दीदियों ने भी अपने विचार साझा किया।

यह भी पढ़े

जामो मोड़ पर पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभिभावक, बाइक चालकों में मचा हड़कंप

बिहार के सीवान नगर परिषद में मतदाताओं को लुभा रहे प्रत्याशी

बिहार के मोतिहारी में चिमनी में विस्फोट, 8 लोगों की मौत:25 से अधिक लोग मलबे में दबे

सिधवलिया में सृजित किए जा रहे रोजगार के नए अवसर: नोपानी  

ज़िले के विभिन्न हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर पदस्थापित 30 सीएचओ को परिवार नियोजन से संबंधित किया गया प्रशिक्षित:

सारण स्नातक निर्वाचन मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को लेकर हुई बैठक

Leave a Reply

error: Content is protected !!