पकड़ा गया सीवान का कुख्यात चवन्नी सिंह, कई मामलों में थी पुलिस को तलाश

पकड़ा गया सीवान का कुख्यात चवन्नी सिंह, कई मामलों में थी पुलिस को तलाश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार में सीवान पुलिस और STF को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने कुख्यात अपराधी चवन्नी सिंह को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया है. एमएलसी चुनाव के दौरान हुसैनगंज थाना क्षेत्र के महुअल गांव के समीप निर्दलीय प्रत्याशी रईस खान के ऊपर हमला हुआ था, जिसमें ये नामजद अभियुक्त था. पुलिस ने हमला करने के नामजद कुख्यात अपराधी चवन्नी सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने कोलकाता से एसटीएफ की मदद से चवन्नी को गिरफ्तार किया, हालांकि कुख्यात अपराधी चवन्नी सिंह के पास से पुलिस को कोई भी हथियार बरामद नहीं हुआ है.

सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता में बताया कि हमला मामले में इसकी गिरफ्तारी की गई है. पुलिस मामले की गंभीरता से पूछताछ कर रही है. सीवान पुलिस ने सीवान की अलग-अलग जगहों से छापेमारी कर सीवान में अपराध की योजना बनाते अलग-अलग जगहों से तीन अन्य अपराधियों को भी पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. तीन अन्य अपराधियों के पास से दो पिस्टल और 6 जिंदा गोली बरामद किया है.

सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी. गौरतलब है कि गिरफ्तार कुख्यात अपराधी चवन्नी सिंह सीवान में 8 वर्ष पहले तत्कालीन भाजपा सांसद के प्रवक्ता श्रीकांत भारतीय की भी गोली मारकर हत्या करने में शामिल था. इसके अलावे सीवान पुलिस ने विभिन्न मामलों में सीवान से तीन अपराधियों की गिरफ्तार किया है. सीवान एसपी ने बताया कि सीवान पुलिस ने दो पिस्टल और छह जिंदा गोली के साथ सीवान के अलग-अलग जगहों से तीन अन्य अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिसमें एक हरियाणा का भी अपराधी हैं.

पहला अपराधी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के श्यामपुर बाजार से एक पिस्टल, दो जिंदा गोली के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधी उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला स्थित बनकटा थाना क्षेत्र के रत्नाकर पांडेय उर्फ पीयूष पांडेय हैं, वहीं दूसरा और तीसरा अपराधी जीबी नगर तरवारा थाना क्षेत्र भरतपुरा स्थित पेट्रोल पंप के पास से अपराध की योजना बनाते गिरफ्तार किए गया.

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान जीबी नगर थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी अंकित कुमार सिंह और हरियाणा के पानीपत जिला स्थित मॉडल टाउन थाना क्षेत्र के हरिनगर निवासी मोमिन है. सीवान पुलिस गिरफ्तार अपराधियों की अपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है.

बिहार के सिवान जिले के टाउन थाना इलाके में मोनू और उसके शूटरों ने सराफा व्यवसायी श्रीकांत भारती को उस वक्त गोलियों से भून डाला था जब वे एक शादी समारोह से लौट रहे थे।श्रीकांत स्थानीय भाजपा सांसद के प्रवक्ता भी थे। बीए में फेल होने के बाद मोनू चवन्नी ने पढ़ाई छोड़ दी थी और अपराध जगत से जुड़ गया था। कुछ ही समय में उसने अपना गिरोह बना लिया और भाड़े पर हत्या करने लगा। खौफ कायम करने के बाद वह व्यापारियों को धमकाकर रंगदारी वसूलने लगा था।मोनू चवन्नी यूपी और बिहार के कई व्यापारियों को रंगदारी के लिए धमका रहा था।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!