जातीय जनगणना से लेकर बिहार को विशेष राज्य के दर्जे को लेकर भाजपा और जेडीयू में तल्खी बढ़ती जा रही

जातीय जनगणना से लेकर बिहार को विशेष राज्य के दर्जे को लेकर भाजपा और जेडीयू में तल्खी बढ़ती जा रही

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ राकेश सिंह‚ स्टेट डेस्कः

 

जातीय जनगणना से लेकर बिहार को विशेष राज्य के दर्जे को लेकर भाजपा और जेडीयू में तल्खी बढ़ती जा रही है।इस तल्खी के बीच जदयू सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार बीजेपी से गठबंधन तोड़ने का फैसला लें, पूरी पार्टी उनके साथ खड़ी है। जेडीयू सांसद ने कहा कि नीतीश कुमार जिन मुद्दों को उठा रहे हैं, बीजेपी उसे खारिज कर दे रही है। ऐसे में नीतीश कुमार को समझौता नहीं करना चाहिये।
मधेपुरा से जेडीयू के सांसद दिनेश चंद्र यादव ने मीडिया में ये बड़ा बयान देते हुए कहा कि बीजेपी और उसके नेता नीतीश कुमार के हर फैसले और मांग पर सवाल उठा रहे हैं या उसे खारिज कर दे रहे हैं। ये गलत हो रहा है।

दिनेश चंद्र यादव ने कहा “नीतीश जी के शराबबंदी के फैसले पर बीजेपी के विधायक सवाल उठाते हैं। जेडीयू ने जातीय जनगणना कराने की मांग की थी, लेकिन केंद्र सरकार ने उसे खारिज कर दिया। अब जदयू जब बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा मांग रहा है तो उसका भी विरोध बीजेपी के लोग कर रहे हैं।

सांसद श्री यादव ने कहाकि बीजेपी जेडीयू की सहयोगी पार्टी है लेकिन बिहार के हित में नीतीश कुमार जो भी मांग कर रहे हैं उसे भाजपा या केंद्र की सरकार खारिज कर दे रही है। इससे जेडीयू के लोग काफी दुखी हैं।बिहार के हित के जो मामले में है उन पर नीतीश कुमार या जेडीयू के नेता-कार्यकर्ता कभी समझौता नहीं कर सकते। ऐसे में नीतीश कुमार को फैसला लेना चाहिये। नीतीश कुमार अगर बीजेपी से गठबंधन तोडने का फैसला लेंगे तो जेडीयू का हर वर्कर उसके लिए तैयार है। पार्टी पूरी तरह से नीतीश कुमार के साथ खड़ी है।
सांसद श्री यादव के बयान से साफ हो गया है कि बीजेपी औरजेडीयू के बीच तल्खी लगातार बढ़ती जा रही है इससे पहले जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने आज फिर जातीय जनगणना का मामला उठाते हुए कहा कि इस मसले पर उनकी पार्टी आंदोलन के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि फिलहाल जेडीयू बीजेपी के क्लीयर स्टैंड का इंतजार कर रही है।केंद्र में बीजेपी की सरकार है और फैसला उसे लेना है। जेडीयू इंतजार कर रही है, अगर बीजेपी ने कोई फैसला नहीं लिया तो फिर जदयू हर जरूरी कदम उठायेगी। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि जेडीयू जातीय जनगणना कराने के लिए निश्चित तौर पर आंदोलन करने पर भी विचार करेगी।

उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार को विशेष राज्य के दर्जे पर भी बीजेपी को घेरा। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेता कह रहे हैं कि बिहार को केंद्र सरकार से ज्यादा मदद मिल रही है। उन्हें ये बताना चाहिये कि किस मद में कितनी ज्यादा मदद मिल रही है। सिर्फ बोलने से काम नहीं चलेगा।विशेष राज्य का दर्जा जरूरी है और जेडीयू अपने स्टैंड पर कायम है।

यह भी पढ़े

पीएम को मिला भूटान का सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार.

सेमीकंडक्टर चिप्स उत्पाद में भारत को इस क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की आवश्यकता है।

गैर-सरकारी संगठन का विदेशी योगदान (विनियमन) अधिनियम (FCRA) 2010,लाइसेंस रद्द.

क्या अश्लीलता एवं अश्लील सोच एक जीवन शैली का रूप ले रही है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!