पीएम मोदी की नहीं, तो लालू परिवार मुलायम-अखिलेश यादव की ही बात मान कर टीका लगवाये- सुशील कुमार मोदी

 

पीएम मोदी की नहीं, तो लालू परिवार मुलायम-अखिलेश यादव की ही बात मान कर टीका लगवाये- सुशील कुमार मोदी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

 

राज्‍य सभा  सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट किया है कि पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव के बाद जब कोरोना वैक्सीन को ” “भाजपा का टीका ” कहने वाले उनके पुत्र अखिलेश यादव ने भी इसे भारत का टीका स्वीकार कर टीका लेने की घोषणा की है, तब लालू प्रसाद को भी जिद छोड़ कर अपने जन्म दिन पर ( 11 जून ) राबड़ी देवी के साथ कोरोना टीका लगवा लेना चाहिए।
लालू परिवार के 18 + के सभी सदस्यों को टीका लेकर उसकी फोटो मीडिया में डालनी चाहिए।
इससे ग्रामीणों में वैक्सीन को लेकर फैलाये गए भ्रम दूर होंगे और टीकाकरण की गति बढेगी।
लालू जी प्रधानमंत्री की नहीं, तो अपने समधी मुलायम सिंह की ही बात क्यों नहीं मान लेते?

राजद का प्रथम परिवार कोरोना टीके पर भ्रम फैलाने वाले विपक्ष के सुर में सुर मिलाता रहा, इसलिए उसके किसी विधायक ने सार्वजनिक रूप से वैक्सीन नहीं ली।
यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि बिहार का मुख्य विपक्षी दल कोरोना महामारी के समय समाधान का हिस्सा बनने के बजाय अनर्गल बयानबाजी कर समस्या बढाने का भागीदार बना रहा।
लालू प्रसाद के जन्मदिन पर सभी विधायक अपने-अपने क्षेत्र में टीका लेने की फोटो जारी कर वैक्सीन को लेकर फैलाये गए भ्रम दूर करने में सहायक हो सकते हैं।
अभी स्वयं टीका लेना और दूसरो को इसके लिए प्रेरित करना ही देश भक्ति है।

यह भी पढ़े

कल लगने वाला है साल का पहला सूर्यग्रहण, जानिए बिहार में क्या होगा इसका असर

चौदह माह से वेतन नहीं मिलने से आर्थिक तंगी का शिकार हो गया है परिचारी

नगर पंचायत कार्यालय के लिए जगह चयनित, बाजार क्षेत्र में सड़कों की हुई सफाई

चोरी की दो बाइक संग 4 युवक को मशरक पुलिस ने किया गिरफ्तार

धार्मिक एवं वैज्ञानिक दोनों दृष्टि से महत्वपूर्ण है बरगद पेड़, अक्षय वट है यह

हिट एप में इस जिले की उपलब्धि बेहतर, सूबे में चौथे स्थान प्राप्‍त किया

देर रात घर में घुसे मां के आशिक को बेटे ने देख लिया, इसके बाद…

Leave a Reply

error: Content is protected !!