प्रेम प्रसंग में  तो नहीं हुई युवक की हत्या, हत्या कर  पेड़ पर लटका दिया हो शव 

प्रेम प्रसंग में  तो नहीं हुई युवक की हत्या, हत्या कर  पेड़ पर लटका दिया हो शव

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

.परिजन लगा रहे हैं हत्या का आरोप

श्रीनारद मीडिया, मनीष कुमार, सीवान (बिहार )

सीवान जिले के पचरुखी थाना क्षेत्र के मन्द्रापाली गांव में गुरुवार की सुबह बगीचे में एक युवक का शव आम के पेड़ पर लटकते मिला हैं।सुबह जब ग्रामीण जब उधर से गुजर रहे थे तब ग्रामीणों ने आम के पेड़ पर एक व्यक्ति को लटकते देखा। स्थानीय लोगों ने उसकी पहचान पुनीत कुमार पिता सुरेश महतो के रूप में कि। ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई,जिसके बाद परिजन चीखते चिल्लाते घटनास्थल पर पहुंचे। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया सोहन राम पूर्व मुखिया प्रभुनाथ यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे। पचरुखी थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल भी सूचना मिलते ही सदलबल मौक़ाएबारदात पर पहुंचे।परिजनों के अनुसार मृतक बुधवार की रात्रि खाना खा कर अपने निर्धारित जगह पर जाकर सो गया था,उसके बाद वह कब और कैसे आम के पेड़ तक पहुंचा यह समझ से परे है।वहीं ग्रामीण कहते है कि परिजनों के सो जाने के बाद युवक अपनी प्रेमिका से मिलने घर से बाहर निकला होगा पर प्रेमिका के परिजनों द्वारा देख लिए जाने के बाद कुछ अनहोनी घटित हो गया होगा।पचरुखी पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने की बात पर परिजनों व ग्रामीणों द्वारा वरीय पदाधिकारी को बुलाने के बाद ही शव को पेड़ से उतारने की मांग पर अड़ जाने के कारण अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी   जितेंद्र पांडे घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने थानाध्यक्ष के साथ मामले की गहन पड़ताल की व परिजनों को शीघ्र ही जांच कर पूरे मामले के उद्भेदन की बात कही।जिसके बाद परिजनों ने शव को पेड़ से उतारकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।उसके बाद थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने शव को अपने कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सिवान सदर अस्पताल भेजा। अगर ग्रामीणों की माने तो यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जाता है ।कुछ लोग इसे आत्महत्या तो कुछ हत्या से जुड़ा मामला बता रहे हैं। युवक ने पिछले वर्ष इंटर की परीक्षा पास की थी और घर पर ही रहता था। संवाद सूत्रों से पता चला कि यह मामला हत्या से जुड़ा हो सकता है क्योंकि उक्त युवक का प्रेम प्रसंग गांव की ही किसी युवती से चल रहा था जो युवती के परिजनों को पसंद नहीं था।बहरहाल मामला पुलिस के पास है और पुलिस ही इस मामले का उद्भेदन करेगी।इधर मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।मृतक चार भाइयों व दो बहनों में तीसरे नम्बर का था।मृतक के सभी भाई बहन अविवाहित है।मृतक के पिता कृषि कार्य कर परिवार की आजीविका चलाते है।

यह  भी पढ़े 

सीएम से पूर्व विधायक  मंजीत सिंह  ने राज्य खाद्य निगम के गोदाम कोइनी से डिलरो को सडा़ तथा कम वजन अनाज देने की किया शिकायत 

गोपालगंज में पलदार के दो बेटों ने सेना ज्वाइन कर देश की कर रहे है सेवा 

शराब माफिया और थानाध्यक्ष ने साजिश कर युवक को फंसाया, परिजन ने लगाया एसपी से गुहार 

Siwan: धर्मेन्द्र कुमार तिवारी बने बिहार प्रदेश किसान कॉन्ग्रेस के जिलाध्यक्ष

सीवान के जमसिकरी में सड़क दुर्घटना में साधु की मौत

हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी व मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर शव रख ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन.

Leave a Reply

error: Content is protected !!