सीवान के प्रतापपुर में  मारपीट मामले में, दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज

सीवान के प्रतापपुर में  मारपीट मामले में, दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, आर के चौधरी, हुसैनगंज, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट मामले में दोनों पक्षों की ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। एक पक्ष के    गंगासागर सिंह का पुत्र नीरज कुमार ने हुसैनगंज थाना में आवेदन देते हुए कहा है कि 27 जून को 3 बजे दिन में मेरा पुत्र विश्वकांत सिंह अपने मित्र मुकेश कुमार गुप्ता के साथ बाइक से बाज़ार गया था बाज़ार से घर वापसी के क्रम में जब अपने गाँव प्रतापपुर गौरी राम के घर के पास पहुंचा कि उसी दौरान वहाँ पर पूर्व से घात लगाकर   राकेश राम, राजेश राम, गोविंदा यादव व सोनु राम सभी प्रतापपुर निवासी ने उन्हें घेर लिये और बोले कि बहुत तेज़ बाइक चलाते हों मारो साले को इतना कहते ही सभी लाठी डंडे से मेरे पुत्र को मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिए । जब उसका मित्र मुकेश बचाने गया तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया गया।  साथ ही मेरे पुत्र के कान से सोने की बाली जिसका कीमत 10 हजार रुपये है छीन लिए । दोनों घायलों की ईलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुसैनगंज में कराया गया ।

वहीं दूसरे  पक्ष के प्रतापपुर निवासी प्रवीण कुमार ने हुसैनगंज थाना में आवेदन देकर कहा है कि 27 जून को 2 बजे दिन में मैं अपने गाँव में बच्चों को टियूशन पढ़ा रहा था तभी अचानक मुकेश कुमार तथा शिबू सिंह दोनों नशे में धुत मेरे दरवाजे पर आकर लाठी डंडे से मारपीट कर मेरा सिर फोड़ दिए वहीं मेरे दरवाजे पर खड़ी पीक अप वाहन को बांस से मारकर शीशे तोड़ दिए तथा उसके बॉड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिए।   साथ ही गोली मारने की धमकी भी दिए ।  थानाध्यक्ष रामबालक यादव ने कहा कि  दोनों  पक्षों से आवेदन प्राप्‍त हुआ है मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े

बिहार में एआइएमआइएम के चार विधयकों ने थामा राजद का दामन, अब 80 विधायको के साथ राजद बनी नंबर वन पार्टी.

उपराष्ट्रपति का चुनाव 6 अगस्त को, 5 जुलाई को जारी होगी अधिसूचना.

तेजस्वी यादव का बड़ा खेला, AIMIM के चार विधायक आरजेडी में शामिल

सीवान के भूगर्भीय जल में मौजूद यूरेनियम से किडनी को खतरा!

Leave a Reply

error: Content is protected !!