Breaking

सीवान के कुमुद भारद्वाज ने  एलएलबी की परीक्षा में औरंगाबाद महाराष्‍ट्र के कॉलेज में बना टॉपर

सीवान के कुमुद भारद्वाज ने  एलएलबी की परीक्षा में औरंगाबाद महाराष्‍ट्र के कॉलेज में बना टॉपर

आंदर प्रखंड के तियांय गांव का रहने वाला है कुमुद भारद्वाज

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के आंदर प्रखंड के तियांय गांव निवासी आचार्य डा. केशव पाठक के पुुत्र कुमुद भारद्वाज उर्फ आनंद जी ने जिला का नाम रौशन  किया है। बताते चले कि कुमुद भारद्वाज ने महाराष्‍ट्र के औरंगाबाद स्थित डा. अम्बेडकर लाँ कॉलेज  से LL. B कि पढ़ाई करते हुए 93% अंको के साथ कॉलेज में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कुमुद का प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर, महाराजगं से प्राप्त की एवं उच्चस्तरीय लाँ कि शिक्षा हेतु MH-CET परीक्षा पास कर महाराष्ट्र गए।  कुमुद ने श्रीनारद मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि इस सफलता में माता-पिता, बड़े भैया, दोस्तों एवं गुरुजनो के आशीर्वाद तथा सहयोग ही हो पाया है। उन्‍होंने कहा कि अब मेरा लक्ष्य न्यायाधीश बनकर समाज एवं राष्ट्र का सेवा करना है।

 

यह भी पढ़े

बिहार में मुंगेर के तौफिर गंगा घाट पर बड़ा हादसा, सात बच्चे डूबे, तीन लापता.

मिसेज बिहार की प्रतिभागी रहीं मोना राय को मारी गोली, बेटी के सामने सनसनीखेज वारदात.

किसी खास को गले लगाने पर क्यों होती है गुदगुदी?

पढ़ी-लिखी और सुंदर के साथ-साथ घरेलू बहू की डिमांड क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!