माँझीकी खबरें :शिक्षक अभिभावक गोष्ठी सह मेधा सम्मान समारोह का आयोजन 

माँझीकी खबरें :शिक्षक अभिभावक गोष्ठी सह मेधा सम्मान समारोह का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

सारण जिले के मांझी प्रखंड के  हलखोरी साह उच्च विद्यालय एवं आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों में सोमवार को शिक्षक अभिभावक गोष्ठी सह मेधा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। गोष्ठी एवम मेधा सम्मान समारोह के माध्यम से छात्र एवं छात्राओं को मेडल,माउंट,कलम, कॉपी एवं मिठाई का डब्बा आदि देकर सम्मानित किया गया। गोष्ठी समारोह को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक रईसुल इहरार खान ने कहा कि मन में लगन हो तो मेधा को कोई रोक नहीं सकता। अगर आदमी में जुनून हो तो वह किसी भी हालत में अपना पद हासिल कर सकता है। उन्होंने मतदाता जागरूकता पर बोलते हुए कहा कि आप सभी देश के भविष्य हैं। अभी तो आप वोट नहीं दे सकते लेकिन अपने परिवार एवं आसपास के लोगों को मत दान के प्रति जागरूक करना चाहिए। अपने मत का प्रयोग जरूर करना चाहिए। वही स्वच्छता अभियान में सभी को भाग लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि सभी बच्चे अपने अच्छे रिजल्ट की खुशी में एक-एक पेड़ लगाएंगे। मौके पर बी ई ओ बिभा रानी, तथा अभिभावक सहित स्कूल के शिक्षक,शिक्षिका एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।

 

चार मूर्ति तस्‍कर हुए गिरफ्तार

 

श्रीनारद मीडिया, सचिन पांडेय, मांझी, सारण (बिहार):

माँझी रेलवे स्टेशन के समीप चोरी कर लाई गई पीतल की मूर्ति की खरीद बिक्री के उद्देश्य से इकट्ठा हुए चार तस्करों को माँझी थाना पुलिस ने छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया तथा उनसे आवश्यक पूछताछ करने के बाद पुलिस ने चारों तस्करों को जेल भेज दिया। गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने भगवान बुद्ध की ग्यारह इंच लम्बी पीतल की मूर्ति तथा चार मोबाइल जब्त किया है। गिरफ्तार तस्करों ने बताया है कि वे लोग मंदिरों से मूर्ति चुराकर अलकतरा तथा घुल आदि के सहारे मूर्ति को सैकड़ों वर्ष पुरानी अष्टधातु अथवा सोने की कीमती मूर्ति बताकर भोले भाले लोगों को पहले अपने झांसे में लेते हैं तथा बाद में भोले भाले लोगों से मोटी रकम ऐंठ कर वैसे लोगों को बेवकूफ बनाते हैं। तस्करों ने बताया कि यही उनकी आमदनी का जरिया है। माँझी के थानाध्यक्ष अमित कुमार राम के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ चलाए गए गिरफ्तारी अभियान में पकड़े गए तस्करों में दाउदपुर थाना क्षेत्र के नसीरा।कोहड़ा बाजार। निवासी जय मंगल सिंह का पुत्र प्रिन्स कुमार तथा चमरहिया गाँव निवासी कामेश्वर राय का पुत्र मनीष कुमार राय के अलावा मशरक थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गाँव निवासी मुकेश कुमार सिंह का पुत्र प्रियांशु कुमार एवम बनसोही गाँव निवासी महेश्वर सिंह का पुत्र गोलू कुमार सिंह शामिल हैं। चार अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी के बाद मूर्ति तस्करों में हड़कंप ब्याप्त है।

 

यह भी पढ़े

 सन्यासी उच्च विद्यालय में शिक्षक अभिभावक संगोष्ठी का आयोजन

महाराष्ट्र  में अमनौर के एक युवक की हुई मौत, शव पहुँचते ही परिजनों  में छाया मातम

वसंत नवरात्रि पर कलश स्थापना

क्या इजरायल और ईरान युद्ध की तैयारी कर रहे है?

टीएमसी के सांसदों ने ED, CBI को लेकर चुनाव आयोग के बाहर दिया धरना

चिपको आंदोलन ने देश को एक राह दिखाई थी

Leave a Reply

error: Content is protected !!