माटी जनम अनमोल है माटी में न घोले घोल रे : सुप्रिया प्रियदर्शिनी

माटी जनम अनमोल है माटी में न घोले घोल रे : सुप्रिया प्रियदर्शिनी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):

सारण जिले के गड़खा प्रखंड के गरीबनाथ मंदिर धनौरा में नव दिवसीय रूद्र महायज्ञ के पांचवें दिन प्रवचन मंच से भगवान शंकर के विवाह प्रसंग पर चर्चा करते हुए सुश्री सुप्रिया प्रियदर्शी ने श्रोताओं को अपने विचारों के माध्यम से बताया कि जो अपने लिए सोचता है उसे घर तक ही जाना जाता है लेकिन जो समाज के लिए सोचता और जीता है उसी को समाज और भक्त याद करते हैं। जो व्यक्ति मंदिर, अस्पताल आदि का निर्माण करते है वे अमर हो जाते है।

प्रवचन के क्रम में सुप्रिया जी ने श्रोताओं को अपने मधुर गायकी के बदौलत सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।
उन्होंने यह भी कहा कि जो अमृत पीता है वह देव और जो विष का सेवन करने वाले वह महादेव कहलाते हैं।

कथावाचन के क्रम मे श्रोता को बताया गया कि आज के समय में लोग अपने दुःख से ज्यादा दुसरे के सुख से जीवन को कष्टमय बना लिया है।
माटी जनम अनमोल है,माटी में न घोल रे।

मनुष्य का जन्म तो हुआ लेकिन उसका नैतिक विचार एवं संस्कार रामकथा और संगत से मिलता है।
नव दिवसीय रूद्र महायज्ञ की सफलता के लिए गरीबनाथ मंदिर यज्ञ समिति और सूर्य मंदिर सेवा समिति तन-मन-धन से समर्पित है।

यह भी पढ़े

 लालकिशोर शर्मा की पत्नी मीरा देवी  ने तीन महिला सहित नौ लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया

कानपुर सिपाही के हत्या के तार मशरक एवं सीमावर्ती बसंतपुर सिवान से जुड़े 

विश्‍व पर्यावरण दिवस पर डीएवी स्‍नातकोत्तर महाविद्यालय में एनसीसी कैडेटसों ने किया पौधारोपण

समन्वित और संवेदनशील प्रबंधन से ही बचेगा पर्यावरण: गणेश दत्त पाठक

सामूहिक प्रयास से होगा देशरत्न के आवास का विकास -प्रशांत

विश्व पर्यावरण दिवस पर वातावरण को हरा-भरा करने का बीड़ा उठाया जंगल प्लानेट प्रकृति प्रेमी ई. विजय राज

पत्रकार को पितृशोक, श्रद्धांजलि के लिए लगा लोगो का तांता

तार के पेड़ से गिरने के बाद एक पासी की हुई मौत,गांव में मंचा हाहाकार,

Leave a Reply

error: Content is protected !!