बिहार में गोभी तोड़ने के विवाद में अधेड़ की आंख फोड़ी,क्यों?

बिहार में गोभी तोड़ने के विवाद में अधेड़ की आंख फोड़ी,क्यों?

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

सिपाही की खौफनाक करतूत, डंडे से मारकर वकील की आंख फोड़ी

महिला को पीट-पीटकर मार डाला

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के जमुई जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। गोभी तोड़ने को लेकर हुए विवाद में गांव के दबंगों ने पहले तो पूरे परिवार को लाठी डंडे से जमकर पीटा। इतने से भी जम उनका मन नहीं भरा तो एक अधेड़ की एक आंख फोड़ दी। इस दौरान बीच-बचाव करने आए चार अन्य लोगों को भी दबंगों ने जमकर पीटा। यह घटना नगर थाने के नीम नवादा गांव की है। घायलों की पहचान झूली मांझी, अनुप मांझी, हीरा मांझी, बादल कुमार और तेतरी देवी (सभी की उम्र 20 से 45 वर्ष के बीच) के रूप में हुई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई।

इस संबंध में घायल अनुप मांझी ने आरोप लगाते हुए बताया कि रविवार की शाम एक बच्चे ने गांव के किशोरी महतो के खेत से गोभी तोड़ ली। सोमवार की सुबह खेत मालिक किशोरी महतो के साथ दर्जनों लोग लाठी-डंडे लेकर हमारे घर पर पहुंचे और हम सभी को पीटना शुरू कर दिया। वहीं एक अन्य घायल तेतरी देवी ने बताया कि हमारे परिवार के पांच लोगों को बुरी तरह से पीटा गया। पिटाई के दौरान झूली मांझी की आंख से खून बहने लगा। तेतरी देवी ने कहा कि वे मेरे नाबालिग बेटे को मारने के लिए आए थे, किस्मत अच्छी थी कि वह घर पर नहीं था। उन्होंने आरोप लगाया कि कि अगर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे एक बार फिर हमारे परिवार पर हमला करेंगे।

इस संबंध में एसएचओ अरुण कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है। दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

सिपाही की खौफनाक करतूत, डंडे से मारकर वकील की आंख फोड़ी

मुजफ्फरपुर जिले के माड़ीपुर पावर हाउस चौक पर वाहन जांच के दौरान रोकने के बाद पुलिस ने डंडा मारकर बाइक सवार अधिवक्ता पंकज कुमार की आंख फोड़ दी। बालूघाट मोहल्ला निवासी अधिवक्ता पटना से लौट रहे थे। अधिवक्ता ने काजी मोहम्मदपुर थानेदार के साथ जांच कर रहे पुलिस कर्मियों पर डंडा से मारकर आंख फोड़ देने का आरोप लगाया है। आंख से खून गिरता देख अधिवक्ता को माड़ीपुर में ही छोड़कर सभी पुलिस कर्मी फरार हो गए।

घायल अधिवक्ता को पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया। आंख की गंभीर स्थिति को देखते हुए एसकेएमसीएच से पटना आईजीआईएमएस रेफर किया गया है। परिजन उसे शंकर नेत्रालय कोलकाता ले गए हैं। अधिवक्ता ने एसकेएमसीएच ओपी में थानेदार और उनके साथ के पुलिस कर्मियों पर आंख फोड़ने का आरोप लगाते हुए एफआईआर के लिए आवेदन सौंपा है। ओपी अध्यक्ष डॉ. ललन कुमार ने आवेदन काजी मोहम्मदपुर थाना को भेज दिया है।

अधिवक्ता ने बताया है कि वह पटना से मुजफ्फरपुर लौटे। इस दौरान रात हो गई। इसके बाद शादी समारोह में शामिल होकर आवास जा रहे थे। माड़ीपुर पावर हाउस चौक के पास काजी मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस कर्मी वाहन जांच के लिए खड़े थे। मेरी बाइक को रोका। पूछा कि इतनी रात को कहां से आ रहे हैं? अधिवक्ता ने आरोप लगाया है कि जब तक कुछ बोलता तब तक थानाध्यक्ष ने गाली देते हुए सिपाही को मारने का आदेश दिया। नाटे कद के दुबला पतला सिपाही ने डंडा से आंख पर मार दिया। आंख से खून रिसने लगा। दर्द के मारे चिल्लाने लगा और वहीं पर जमीन पर गिर गया। इसके बाद थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस कर्मी मौके से भाग गए।

अधिवक्ता ने बताया कि परिजनों को सूचना मिलने के बाद उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से माड़ीपुर पावर हाउस चौक के पास ही एक निजी अस्पताल ले जाया गया। एक अन्य बड़े निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया।  इधर, काजी मोहम्मदपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार साह ने कहा कि उन्हें इस घटना की जानकारी नहीं है। वह रात में पुलिस टीम के साथ पावर हाउस चौक पर नहीं गए थे।

घटना की सूचना नहीं मिली है। पूरे मामले की जांच के लिए पावर हाउस चौक पर लगे सीसीटीवी कैमरे की वरीय अधिकारी जांच करेंगे। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
: राकेश कुमार, एसएसपी। 

महिला को पीट-पीटकर मार डाला

जमुई जिले के चन्द्रमंडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कोड़ाडीह गांव में एक महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। महिला की पहचान  कोड़ाडीह गांव निवासी उल्फत अंसारी के 30 वर्षीय पत्नी सेहरा खातून के रूप में हुई। मायकेवालों ने सेहरा की पीटकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। महिला की मौत के बाद ससुराल के सभी सदस्य फरार हैं। चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के पिपरा पघार गांव निवासी सेहरा की मां रूबैदा खातून ने ससुरालवालों हत्या का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी के लिए चंद्रमंडी थाना को आवेदन दिया है।

मां ने बताया कि बेटी की शादी दस साल पूर्व कोड़ाडीह निवासी जाकिर मियां के छोटे बेटे उल्फत अंसारी से हुई थी। सेहरा को दो पुत्र और एक पुत्री है। शादी के कुछ वर्ष सास, ससुर आदि ने मिलकर घर बनाने के लिए मायके से एक लाख रुपये मांगकर लाने के लिए दबाब देना शुरू कर दिया। इसको लेकर मारपीट की जाने लगी। बेटी द्वारा यह बात हमलोगों को बताई गई थी।

परिजनों ने बताया कि सोमवार को सुबह चार बजे कोड़ाडीह के एक ग्रामीण से सूचना मिली कि सेहरा की हत्या कर दी गई है।  सूचना पाकर आनन फानन में हमलोग बेटी के घर पहुंचे। वहां पहुंचने पर बेटी का घर का दरवाजा खुला हुआ था। घर में कोई आदमी नही था। अंदर कमरे में बेटी का शव चौकी पर पड़ा था। उसके शरार पर जख्म के निशान थे। ससुराल वाले  घर का सारा सामान लेकर फरार हो गये।

मामले की सूचना पर चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष दीपक कुमार,दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। प्रभारी थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारण का पता चल पायेगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!