मुजफ्फरपुर पुलिस ने  अपहरण मामले में  तीन घंटे के अंदर आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरपुर पुलिस ने  अपहरण मामले में  तीन घंटे के अंदर आरोपियों को दबोचा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के मुजफ्फरपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। जहां अपहरण के महज 3 घंटे के अंदर ही मुजफ्फरपुर पुलिस ने अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर पूरे मामले का सफलतापूर्वक उद्भेदन कर दिया है। वहीं तीन आरोपी को भी विशेष टीम ने धर दबोचा है। पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज थाना क्षेत्र के आशापट्टी गांव का है।

जहां की शनिवार को एक स्कार्पियो सवार अपराधियों ने साहेबगंज थाना क्षेत्र के आशापट्टी गांव निवासी सुबोध राम के पुत्र नंदू राम का अपह्रण कर लिया गया था और अपहरण के महज एक घंटे के अंदर ही अपहरण कर्ताओं ने अपहृत युवक के पिता से बतौर फिरौती पांच लाख रुपए की मांग की गई थी।जिसके बाद मामले को लेकर अपहृत युवक के पिता सुबोध राम ने पूरे मामले की लिखित शिकायत साहेबगंज थाना में किया था।

वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन और डीआईयू के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। जिसके बाद विशेष टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए तकनीकी सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विशेष टीम ने अपहृण के महज तीन घंटे के अंदर ही मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में छापेमारी करते हुए अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया। साथ ही तीन अपहरणकर्ता और अपहरण में प्रयोग किए गए स्कॉर्पियो को भी विशेष टीम ने जब्त किया है।

वहीं पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने प्रेस वार्ता कर बताया कि शनिवार को साहेबगंज थाना क्षेत्र के आशापट्टी गांव से एक स्कार्पियो सवार अपराध कर्मियों द्वारा साहेबगंज थाना क्षेत्र के आशापट्टी गांव निवासी सुबोध राम के पुत्र नंदू राम का अपह्रण कर लिया गया था और अपहरण के महज एक घंटे के अंदर ही अपहरण कर्ताओं ने अपहृत युवक के पिता से बतौर फिरौती पांच लाख रुपए की मांग की गई थी। जिसके बाद मामले को लेकर अपहृत युवक का पिता सुबोध राम ने पूरे मामले की लिखित शिकायत साहेबगंज थाना में किया था।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन और डीआईयू के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। जिसके बाद विशेष टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए तकनीकी सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर विशेष टीम ने अपहृण के महज तीन घंटे के अंदर ही मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र में छापेमारी करते हुए अपहृत युवक को बरामद कर लिया गया है। साथ ही तीन अपहरण कर्ता और अपहरण में प्रयोग किए गए स्कॉर्पियो को भी टीम ने जब्त किया है।

वहीं गिरफ्तार आरोपी की पहचान शिवहर जिला के भोला कुमार मुजफ्फरपुर जिले के आदर्श कुमार और पूर्वी चंपारण के संत कुमार सिंह उर्फ राजा के रुप में हुई है। वहीं गिरफ्तार सभी आरोपी को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े

विश्व हिंदू परिषद मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी का एक दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग आयोजित

मैट्रिक परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने कहा आगे सिविल सर्विसेज की तैयारी

गोपालगंज : मैट्रिक परीक्षा में नाई पुत्र अतुल  ने लाया 95 प्रतिशत  अंक

श्रीरुद्र महायज्ञ को लेकर तैयारियों में जुटे श्रद्धालु और ग्रामीण

पटना में बेखौफ अपराधियों ने व्यवसायी को मारी गोली 

भागलपुर पुलिस ने 25 हज़ार के इनामी कुख्यात अपराधी टीना महतो को किया गिरफ्तार, डकैती सहित दर्ज हैं कई मामले

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के काफ़िले पर हमला

CSP संचालक से 11 लाख 82 हजार लूट का पुलिस ने किया खुलासा, 2 गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!