सीएम के सामने शिक्षा की बदहाली की पोल खोलने वाले बच्‍चें से मिलने पहुंचे नालंदा जिला शिक्षा पदाधिकारी 

सीएम के सामने शिक्षा की बदहाली की पोल खोलने वाले बच्‍चें से मिलने पहुंचे नालंदा जिला शिक्षा पदाधिकारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

हरनौत के नीमा कोल गांव के सोनू कुमार  ने सीएम से उनके पैतृक गांव जाकर किया था शिकायत

 

श्रीनारद मीडिया, राकेश कुमार, नालंदा, (बिहार):


बिहार के नलांदा जिले के हरनौत में 14 मई को मुख्यमंत्री अपने पैतृक गांव कल्यानबीघा पत्नी स्वर्गीय मंजू कुमारी सिन्हा को 16 वी पुण्यतिथि पर माल्यार्पण करने पहुंचे थे। उसी दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल्याण बीघा गांव में भ्रमण करते हुए लोगों का समस्या से रूबरू हो रहे थे। उसी दौरान नीमा कोल के 11 वर्षीय छात्र सोनू कुमार अचानक मुख्यमंत्री के सामने पहुंच कर शराबबंदी और शिक्षा बदहाली का पोल खोल कर रख दिया था।

11 वर्षीय छात्र सोनू कुमार की बात सुनकर सीएम चौक गए थे। वहीं उनकी बात को संज्ञान में लेते हुए आज नालंदा जिला शिक्षा पदाधिकारी अरुण कुमार नीमा कोल गांव पहुंचकर सोनू से पूछताछ किया। सोनू का कहना है। कि हमें पढ़ लिख कर आईएएस बनना है। मुख्यमंत्री के सामने निभीतर होकर शराबबंदी और शिक्षा बदहाली की पोल खोलने के बाद उनसे पूछताछ करने के लिए राज्य के तमाम मीडिया कर्मी पहुंचने का सिलसिला जारी हैं।

वही हरनौत प्रखंड विकास पदाधिकारी रवि कुमार और अंचला अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने 11 वर्षीय छात्र सोनू कुमार से मिलकर उन्हें हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। वही सोनू कुमार से मिलने के लिए एक से बढ़कर एक सेलिब्रिटी पहुंच रहे हैं। आज दोपहर अचानक 2021 के मिसेज इंडिया यूनिवर्स विनर के बबीता मिश्रा सोनू कुमार से मिलने के लिए उनके घर पहुंचे।

तो दूसरी तरफ आसपास के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के मिलने का सिलसिला दिनभर चलता रहा। बता दे कि सोनू कुमार एक गरीब परिवार से बिलॉन्ग करते हैं। उनके परिवार में उनके माता-पिता के अलावा एक छोटा भाई कुल 4 परिवार हैं। बचपन से ही कच्चे मकान में रहकर पढ़ाई लिखाई करते हैं। सोनू कुमार खुद छठे क्लास का छात्र होकर भी 30 से 40 बच्चे को गांव में ही ट्यूशन पढ़ाते हैं। ट्यूशन के पढ़ाई से ही एक छोटा सा साइकिल पिछले माह खरीदे थे।

इससे पहले जनसंवाद यात्रा में भी मुख्यमंत्री को आवेदन दे चुके थे।
लेकिन 14 मई को जैसे ही पता चला उनको किसी एम अपने पैतृक गांव कल्याण बीघा आने वाले हैं तो तुरंत उन्होंने अपने साइकिल से पूछते पूछते मुख्यमंत्री के काफिला तक जा पहुंचा। तभी वहां पर तैनात उच्च स्तरीय प्रशासन ने उन्हें रोकने की कोशिश की। लेकिन स्थानीय मीडिया कर्मी ने उनकी बातों को समझते हुए मुख्यमंत्री से मिलाने की गुहार करने लगी। सोनू कुमार की चर्चा आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में खूब हो रही है।

यह भी पढ़े

मशरक में बेटी की तिलक समारोह की तैयारी में लगें परिवार पर हमला,8 घायल

दिनदहाड़े बालू गिट्टी व्यवसायी से हथियार के बल पर 1.60 लाख की लूट

नालंदा में बंद घर से हुए दो लाख के आभूषण चोरी 

बेहतर समाज के लिए सबको सोचना होगा, सिर्फ बातें नहीं, काम करना होगा : गरीब रक्षक आर्मी

विद्या भारती विद्यालयों के शिशु वर्ग का 33 वां प्रांतीय खेलकूद समारोह 17 मई से होगा शुभारंभ

सीवान के तितिर स्तूप पर विश्व कल्याण की कामना के साथ की गई भगवान बुद्ध की पूजा अर्चना

Leave a Reply

error: Content is protected !!