सिधवलिया की खबरें: शराब के नशे में युवक  गिरफ्तार  

सिधवलिया की खबरें: शराब के नशे में युवक  गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने के हलुवार गांव मे छापेमारी कर शराब के नशे मे एक युवक को गिरफ्तार किया l जमादार राजीव रंजन ने बताया कि हलुवार के अनिल कुमार के विरुद्ध प्राथमिकी कर न्यायालय मे भेज दिया l

 

चोरी की गई  ट्रक को पुलिस ने किया बरामद

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गुप्त सूचना मिलते हीं महम्मदपुर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी की गई एक ट्रक को बरामद किया l थानाध्यक्ष राजा राम ने बताया कि सूचना मिली पूर्वी चम्पारण के लखौरा थाना के एक पेट्रोल पम्प के पास से चोरी कर अज्ञात चोरों ने एक ट्रक को लेकर भाग रहे हैँ l पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए महम्मदपुर थाने के मंगलपुर गांव स्थित बाबर अली की चिमनी के पास से बरामद कर थाने लाई l

 

मारपीट कर बीस हजार रूपये छीना

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

सिधवलिया थाने के हलुवार तिवारी टोला गांव मे एक व्यक्ति को मारपीट करने एवं उनके पुत्र से बीस हजार रूपए छीनने का मामला प्रकाश मे आया है l उक्त व्यक्ति के बयान पर सिधवलिया थाने की पुलिस ने तीन महिला सहित आठ व्यक्तियों पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l बता दें कि गत 15 अप्रैल को हलुवार तिवारी टोला के किशोर तिवारी को उसी गांव के अभिनंदन तिवारी, अभिमन्यु तिवारी,निरज,नितेश, वृज तिवारी,आशा देवी,पूजा देवी और निधि देवी ने मिलकर लाठी,डंडे, रड इत्यादि से मारपीट कर घायल कर दिये और छोड़ाने आए उनके पुत्र से बीस हजार रुपए छीन कर भाग गए जिसकी पुलिस ने प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l

 

जमीनी विवाद में महिला घायल

श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

सिधवलिया थाने क्षेत्र के सरेया पहाड़ गांव की एक महिला को जबरन जमीन पर कब्जा करने के लिए तीन महिला सहित पांच व्यक्ति तलवार, रड , आदि से मारपीट कर घायल कर दिये l सिधवलिया थाने की पुलिस ने उक्त महिला के बयान पर प्राथमिकी कर मामले की छानबीन कर रही है l बता दें कि थाने के सरेया पहाड़ गांव की मंजू देवी के ससुर की जमीन पर उसी गांव महातम दास, राजू राम,लक्ष्मी कुमारी,नमनखी कुमारी और राधिका देवी जबरन कब्जा कर रहे थे कि मंजू देवी के मना करने पर पांचों व्यक्तियों ने मिलकर तलवार, लोहे का रड, लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिये l पुलिस ने उक्त महिला के बयान पर पांचों व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी कर मामले की जाँच कर रही है l

यह भी पढ़े

होम्योपैथी चिकित्सा से जटिल रोगों में नई आशा और संभावनाओं; डॉ अविनाश चंद्र

हत्यारों की गिरफ्तारी को लेकर ग्रामीणों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन 

देसी शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार ,दो स्कूटी जप्त

अल शाहीन पारामेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बेहतर सुविधा प्रदान हेतु बैठक आयोजित

युवक शादी का झांसा देकर विवाहित गर्लफ्रेंड को बनाता रहा हवस का शिकार.. गर्भवती हुई तो साथ छोड़ा.. FIR दर्ज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!