भगवानपुरहाट  की खबरें:  मुख्यमंत्री संपर्क पथ का घटिया निर्माण के ग्रामीणों कीशिकायत पर अधिकारियों में किया निरीक्षण

भगवानपुरहाट  की खबरें:  मुख्यमंत्री संपर्क पथ का घटिया निर्माण के ग्रामीणों कीशिकायत पर अधिकारियों में किया निरीक्षण
गुणवत्तापूर्ण पथ निर्माण का दिया निर्देश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद  मीडिया, एम  सावर्ण, भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार):

प्रखंड क्षेत्र के भगवानपुर मोरा बि टी सड़क चक्रवृद्धि मोड़ से सहसराँव टी 03 अरुआँ मेला होते हुए विमल मोड़ को जाने वाली सड़क का निर्माण मुख्यमंत्री सम्पर्क पथ के तहत 138.456 लाख के रुपये के लागत से चल रहा है । यह पथ निर्माण के संवेदक युगल ब्रिज कंस्ट्रक्शन के द्वारा कराया जा रहा है।

जिसके निर्माण में घटिया काम करने का स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध करते हुए अधिकारियों सी शिकायत की थी । ग्रामीण सुशील सिंह,प्रमोद सिंह ने बताया कि संवेदक के द्वारा सड़क के निर्माण में व्यापक पैमाने पर धांधली की जा रही है।जिससे सड़क एक बरसात के बाद टूट जाएगी।वही सड़क पर बन रहे पुलिया के निर्माण में घटिया कोटि का ईंट का प्रयोग किया गया है।

जिससे निर्माण के कुछ दिन बाद ही ध्वस्त हो सकती है। ग्रामीणों के विरोध का संज्ञान लेते हुए डीडीसी सिवान के निर्देश पर शुक्रवार को संध्या में कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य महाराजगंज पंकज कुमार सिंह,सहायक अभियंता रामनरायण महतो ने स्थल पर पहुच निर्माणधीन सड़क का निरीक्षण कर सड़क के कार्य में सुधार का निर्देश दिया।

अधिकारियों के जांच के दौरान ग्रामीण दीपक आनंद, बीभाष सिंह, सुशील सिंह, बृजेन्द्र सिंह, भोलू सिंह, रोहित सिंह, काली चरण प्रजापति , प्रमोद सिंह, रंजीत सिंह,संतोष सिंह,नरेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे ।

 

 

शराब पीकर सड़क पर घूमते दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा

श्रीनारद  मीडिया, एम  सावर्ण, भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार):

सीवान  जिले  के  भगवानपुर हाट   थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव में शुक्रवार की शाम चेकिंग के दौरान शराब पीकर सड़क पर घूमते हुए दो लोगों को पुलिस ने पकड़ लिया।

पीएसआई रवि कुमार ने दोनों की ब्रेथ एंजाईमर से जांच कराई तो दोनों के शराब पीने की पुष्टि होने पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार किए गए महाराजगंज थाना क्षेत्र के पटेढ़ी गांव के शत्रुघन साह व दरौंदा थाना के रामगढ़वा गांव के गुड्डू राम बताए जाते है ।

गिरफ्तार दोनों लोगों को शनिवार को पुलिस न्यायिक हिरासत में भेज दिया ।

 

आप खुदा को खुश रखना चाहते हैं तो उनके बन्दे से प्यार करें:- पंडित अब्दुल गफ्फार खां

मशरक थाना में लगा भूमी सबंधी विवादों के निपटारे को जनता, पहुंचे फरियादी

स्टेशन से टैक्सी बुक की और नालंदा ले जाकर कर दी ड्राइवर की हत्या,क्यों?

दरौली में  मुखिया संघ का चल रहा अनिश्चित  कालिन धरना एसडीओ  के आश्‍वासन पर समाप्‍त

Leave a Reply

error: Content is protected !!