Breaking

भगवानपुरहाट  की  खबरें:   सामाजिक युवा कार्यकर्ता के  असामयिक निधन पर शोक प्रकट करने वालो का उमड़ा सैलाब

भगवानपुरहाट  की  खबरें:   सामाजिक युवा कार्यकर्ता के  असामयिक निधन पर शोक प्रकट करने वालो का उमड़ा सैलाब

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  भगवानपुर हाट ,  सीवान(बिहार)

सच ही कहा गया है कि भगवान के यहां भी अच्छे की खोज रहती है । इस कहावत को गुरुवार को भगवानपुर गांव के एक शिक्षित सामाजिक युवा कार्यकर्ता मद मोचन मृणाल मघु के निधन पर चरितार्थ होते देखा गया । 36 वर्षीय मृणाल मधु सोंधानी पंचायत के मुखिया चांदनी कुमारी के देवर थे ।

युवा मृणाल मधु मृदु भाषी , शिक्षित , मिलनसार , सामाजिक एवं राजनीतिक चेतना से भरा एक युवक का नाम था । स्वजनों के अनुसार मृणाल गंभीर रोग का शिकार हो गया था । उसका इलाज दिल्ली सहित देश के कई बड़े अस्पतालों में किया गया । वह गुरुवार
के सुबह अंतिम सांस लिया ।

उसके निधन के खबर पर प्रखंड क्षेत्र के भारी संख्या में लोग पहुंच श्रद्धांजलि दी । शोक प्रकट करने वालो में पूर्व विधायक हेमनरायान साह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष मनमोहन मिश्र , अंगद मिश्र , राजेन्द्र सिंह , सुभाष सिंह , विकास सिंह , मूरत मांझी , जिला पार्षद सुशील कुमार डबलू , बी डी सी सदस्य फिरोज हुसैन , सुनील ठाकुर , नागमणि शर्मा , उप मुखिया तारा देवी , भाजपा जिला मंत्री व सांसद प्रतिनिधि अवधेश कुमार पाण्डेय , भाजयुमो जिला मंत्री प्रफ्फुल राज पांडेय , जदयू प्रखंड अध्यक्ष लछन देव पटेल राजद नेता अशोक राय आदि शामिल थे ।

 

मारपीट में महिला घायल, चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया,  भगवानपुर हाट ,  सीवान(बिहार)

सीवान  जिले  के  भगवानपुर हाट  थाना क्षेत्र के सरहरी गांव में घरेलू विवाद को लेकर हुई मारपीट में घायल महिला रविशंकर सिंह की पत्नी निशा देवी के आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज किया गया है। इसमें उसने अपने पट्टीदार नकुल कुमार, मनीष कुमार, बिबिल कुमारी व रंजीत सिंह को आरोपित किया है। सभी पर उसने लाठी, डंडा से मारपीट करने का आरोप लगाया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

दो गांवों में हुई छापेमारी में 25 लीटर देशी शराब बरामद, एक धंधेबाज गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया,  भगवानपुर हाट ,  सीवान(बिहार)

सीवान  जिले  के  भगवानपुर हाट  थाना  के थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बुधवार के शाम सकरी में राजेन्द्र मांझी के यहां छापेमारी कर बीस लीटर देशी शराब बरामद किया। जबकि धंधेबाज मौके से फरार हो गया।

वहीं चोरौली बानबे गांव में छापेमारी कर धंधेबाज ललन राम को पांच लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में दोनों धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है।

थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि गिरफ्तार दोनों धंधेबाज शराब बेचने का धंधा करता है। गिरफ्तार धंधेबाज
को गुरुवार को जेल भेज दिया गया है ।

यह भी  पढ़े

हम अनुगामी उन पावों के, आदर्श लिए जो बड़े चले… बाधाएं जिन्हें डिगा न सकी, जो संघर्षों में डटे रहे !

मारपीट मामले में तीन गिरफ्तार 

हबीब भोजपुरी वीर सम्मान-2022″ से सम्मानित होंगे चयनित भोजपुरी क्षेत्र वासी : सचिव

राष्ट्रपति पद के एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू कल नामांकन करेंगी.

Leave a Reply

error: Content is protected !!