मशरक की खबरें :  अलग अलग जगहों पर शान से लहराया तिरंगा

मशरक की खबरें :  अलग अलग जगहों पर शान से लहराया तिरंगा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

74 वां गणतंत्र दिवस पर मशरक प्रखंड क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में गुरुवार को शान से तिरंगा फहराया गया। मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख रविप्रकाश मंटू और नगर पंचायत कार्यालय में मुख्य पार्षद सोहन महतो ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। मौके पर बीडीओ मो. आसिफ, मनरेगा पीओ प्रमोद कुमार यादव, राजस्व अधिकारी श्वेता श्री, पूर्व जिला पार्षद पुष्पा सिंह, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मशरक पुलिस इंस्पेक्टर कार्यालय में इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद, थाना पर थानाध्यक्ष राजेश चौधरी, लोक स्वास्थ्य अवर प्रमंडल कार्यालय में एसडीओ सुमन कुमार, केन्द्रीय विद्यालय में प्राचार्य रंजना झा , बीआरसी परिसर में शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी, कलावती फाउंडेशन में डाॅ सीताराम पाण्डेय,कन्या मध्य विधालय में

प्रधानाध्यापक सह डीडीओ धीरेन्द्र कुमार, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में डा संजय कुमार, बोर्ड मिडिल स्कूल में प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र सिंह, बहरौली में मुखिया अजीत सिंह, डुमरसन पंचायत में मुखिया बच्चा लाल साह, मदारपुर पंचायत में मुखिया मीना देवी, कर्ण कुदरिया पंचायत में मुखिया नसीमा खातून, कवलपुरा पंचायत में मुखिया नीरू देवी, चाॅद कुदरिया पंचायत में मुखिया धर्मेन्द्र कुमार माॅझी, दुरगौली पंचायत में मुखिया निकी देवी, सोनौली पंचायत में मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू, अरना पंचायत में मुखिया अनिल

ठाकुर, जजौली पंचायत में मुखिया राजेन्द्र प्र यादव, कांग्रेस कार्यालय में अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, भाजपा उतरी मंडल कार्यालय में भाजपाध्यक्ष सुनील सिंह, दक्षिणी मंडल भाजपा कार्यालय में भाजपाध्यक्ष बीरबल प्रसाद ,रेल चौकी पर चौकी प्रभारी लालमन प्रसाद, जदयू प्रखंड कार्यालय परिसर में प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह ने शान से राष्ट्रीय ध्वज फहराया और उपस्थित लोगों के बीच मिठाईयां बांटी गई।

 

अलग-अलग जगहों से दो को शराब के साथ किया गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान दो अलग अलग जगहों पर दो शख्स को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। मामले में थाना पुलिस ने दर्ज प्राथमिकी में बताया गया वाहन चेकिंग अभियान के दौरान प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार ने बंसोही पुलिस चेक पोस्ट पर दुरगौली गांव निवासी धर्मेंद्र राम पिता गौतम राम को 10 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। मामले में बताया गया है कि धर्मेंद्र राम यूपी से अपनी कार स्विफ्ट डिजायर कार बीआर 31एन 8477 की सीट के नीचे शराब छुपाकर ला रहा था वही जांच के दौरान उसके द्वारा भी शराब पीने की पुष्टी हुई। वही महाराणा प्रताप चौंक पर प्रशिक्षु दारोगा सुमन कुमार के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान में ही बाइक बीआर 01 बीएस 0785 की डिक्की में बोतल में रखा 300 एम एल अंग्रेजी शराब के साथ इसुआपुर थाना क्षेत्र के डोइला गांव निवासी संदेश कुमार पिता हरेंद्र साह को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में उसके द्वारा बताया गया कि शराब की एक बोतल उड़ीसा से खरीद कर उसके द्वारा लाया गया था जिसमें से आधा वह पी गया। मामले में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली और गिरफ्तार दोनों को मंडल कारा छपरा भेज दिया।

 

मिनी ट्रक से भारी मात्रा में अग्रेजी शराब बरामद, 2 गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक के पास धर्मकांटा के नजदीक शुक्रवार को थाना पुलिस और एएलटीफ टीम ने गुप्त सूचना के अधार पर वाहन चेकिंग के दौरान मिनी ट्रक मे तहखाना बना छुपाकर ले जाया जा रहा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है मामले में थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि सूचना मिली की भारी मात्रा में अवैध शराब मशरक के रास्ते डिलेभर की जाने वाली है मौके पर थाना पुलिस जमादार प्रमोद कुमार, उपेन्द्र कुमार और एएलटीफ में अधिकारी अजय कुमार सिंह की अगुवाई में हाइवे पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमें महाराणा प्रताप चौक के पास धर्मकांटा के नजदीक मिनी ट्रक को जांच के लिए रोका गया जांच के दौरान मिनी ट्रक मे तहखाना बनाकर ले जाया जा रहा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जांच पड़ताल में बरामद शराब 8 पीएम फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब 42 कार्टून और 40 पीस बैलेन्डर प्राइड अग्रेजी शराब पायी गयी। वही मौके पर दो शराब धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है। मामले में थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि मामले में गिरफ्तार शराब धंधेबाजों से पूछताछ की जा रही है कि शराब कहां ले जाई जा रही थी वही मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रकिया शुरू कर दी गई है।

 

नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी ने 31 जनवरी को जेनरल बोर्ड की बुलाई बैठक

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक नगर पंचायत में नई सरकार के गठन के बाद शपथग्रहण समारोह बीतने के बाद प्रशासनिक गतिविधि को तेज करने की पहल शुरू कर दी गई है। कार्यपालक पदाधिकारी ने पत्र जारी कर 31 जनवरी को सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित करने की तिथि घोषित की हैं। कार्यपालक पदाधिकारी वीरेंद्र मोहन ने बताया कि मुख्य पार्षद सोहन महतो ने पत्र देकर 31 जनवरी को सामान्य बोर्ड की आयोजित करने को कहा है। कार्यपालक पदाधिकारी ने इससे संबंधित चिट्ठी जारी कर दी है जिसमें बताया गया है कि 31 जनवरी को दिन के 11 बजें मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर के सभागार में सामान्य बोर्ड की बैठक आयोजित की गई है बैठक में मुख्य एजेंडा में 15 वी वित आयोग की राशि और षष्ठम वित आयोग की राशि से होने वाले कार्य पर चर्चा तथा गत बैठक समीक्षा और अन्य कार्य पर चर्चा भी शामिल हैं। बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र में सरकारी भूमी की उपलब्धता पर चर्चा एवं विचार विमर्श,सभी वार्डों में साफ सफाई ,नल जल योजना व नली गली योजना, शौचालय निर्माण,जल जीवन हरियाली योजना में छठ घाट, तालाब,पोखर, कुआं, श्मशान घाट, कब्रिस्तान योजना पर चर्चा और विचार किया जाएगा।

यह भी पढ़े

छपरा-सोनपुर रेलखंड पर ट्रेन से गिरकर युवक की हो गई मौत 

भगवानपुर हाट की खबरें :  गणतंत्र दिवस के अवसर शान से फहराया गया झंडा

मुख्यमंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में समानता लाने का किया है काम .. संगीता देवी

पानापुर की खबरें :  चारपहिया वाहन के लिए विवाहिता की हत्या  

अपराधियों ने  युवक की आंख फोड़ कर दी निर्मम हत्या  

रघुनाथपुर के डुमरी में खर और थर्मोकोल से बना पूजा पंडाल बना आकर्षक का केंद्र

Leave a Reply

error: Content is protected !!