सिसवन की खबरें : प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आहुत

सिसवन की खबरें : प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक आहुत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):

गुरुवार को सिसवन प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की एक बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान सभी विभागों में समन्वय स्थापित करने के लिए सभी विभाग के प्रधान को निर्देश दिया गया कि आपस में समन्वय स्थापित कर कार्यों का निष्पादन करें ताकि आमजन के समस्याओं को तत्परता से दूर किया जा सके। बैठक के दौरान सभी विभाग के प्रधान ने अपने विभाग में संचालित हो रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी एवं कार्य के निष्पादन में उत्पन्न हो रहे समस्याओं से भी अवगत कराया।

 

सिसवन थाना पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार भेजा जेल

श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):

सिसवन सिवान।गुरुवार को सिसवन थाना पुलिस द्वारा सिसवन थाना क्षेत्र के भागर गांव से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान भागर गांव के रहने वाले सुरेश यादव के रूप में हुई है।इस संबंध में सिसवन थाना अध्यक्ष द्वारा जानकारी दी गई।

 

निजी स्कूल के संचालक ने महिला के साथ मारपीट किया

श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):
हसनपुरा प्रखंड के एमएच नगर थाना क्षेत्र के सिसवां कला गांव स्थित एक निजी स्कूल के संचालक से शिकायत करने पर महिला के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। इस मामले में सिसवां मठिया निवासी उर्मिला देवी पति बीरेंद्र गिरि ने स्थानीय थाना में उक्त विद्यालय के संचालक के खिलाफ आवेदन दिया है।

पीड़ित ने अपने आवेदन में बताया कि गुरुवार की सुबह करीब 8 बजे मेरा पोता सरकारी स्कूल में पढ़ने जा रहा था। तभी जैसे ही वह घर से मुख्य पर पहुंचा तो उक्त गांव के ही एमआईईसी विद्यालय की गाड़ी से धक्का लग गया। जिससे मेरा पोता का पैर टुट गया। इस घटना के बाद जब मैं स्कूल में इसकी शिकायत करने गई तो स्कूल के संचालक ने मारपीट पर उतारु हो गए। साथ ही अनेक तरह का धमकी देने लगे। वहीं इस मामले में पुलिस आवेदन लेकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

 

जमीनी विवाद निपटारा

श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):
हसनपुरा सिवान। हसनपुरा अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर लोगों ने जमा किया आवेदन। हसनपुरा प्रखंड क्षेत्र के हसनपुरा अंचल कार्यालय में जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर लोगों द्वारा आवेदन जमा किया गया। इस संबंध में अंचल कर्मियों द्वारा जानकारी दी गई। आंचल कर्मियों ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के कई जगह से आए हुए लोगों द्वारा जमीनी विवाद निपटारा करने को लेकर आवेदन जमा किए गए।

 

27 तथा 28 तारीख को मूर्ति का विसर्जन होगा

श्रीनारद मीडिया, सिसवन(सिवान):

सीवान जिले के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर 27 तथा 28 तारीख को मूर्ति का विसर्जन होगा इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। बताते चले कि प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर दशहरा पूजा के अवसर पर पूजा पंडाल बनाकर मूर्ति की स्थापना की गई थी वहीं अब मूर्ति के विसर्जन को लेकर समय सीमा तथा तारीख का भी ऐलान कर दिया गया है। इसी समय सीमा के अनुसार पूजा समिति के लोगों को अपने मूर्ति का विसर्जन करना होगा।

यह भी पढ़े

भारत में LGBTQ अधिकार और सर्वोच्च न्यायालय का फैसला

एक कृषक कि खोज साइटिका के मरीजों में ला रही हैं ख़ुशी!

पांच सूत्री मांगों को लेकर आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं ने किया धरना प्रदर्शन

मांझी की खबरें : ताजपुर में माँझी सिसवन मुख्य मार्ग पर बने अवैध अतिक्रमण हटेगा

Leave a Reply

error: Content is protected !!