पानापुर की खबरें: तीन कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार 

पानापुर की खबरें: तीन कार्टून अंग्रेजी शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚  अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚सारण (बिहार)

सारण जिले के पानापुर थाने की पुलिस ने रविवार की रात भगवानपुर गांव में छापेमारी कर घर में छुपाकर रखे गये तीन कार्टून में लगभग 25 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया।बताया जाता है कि स्थानीय पुलिस को गुप्त सूचना मिली  कि भगवानपुर गांव स्थित मंटू पाल के घर में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छिपाकर रखा गया है।सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाने के एएसआई अमरेंद्र कुमार के नेतृत्व में दर्जनों पुलिस बल के जवानों ने रात्रि 12 बजे छापेमारी की जहां 180 एमएल  के 93 बोतल एवं 750 एमएल के 12 बोतल के साथ कारोबारी मंटू पाल को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष महम्मद  जफरुद्दीन  ने बताया कि  गिरफ्तार कारोबारी को सोमवार को जेल भेज दिया गया।

 

 

ग्रामीणों ने हाइटेंशन तार हटाने की मांग की

श्रीनारद मीडिया‚  अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚सारण (बिहार)

 

पानापुर(सारण)प्रखंड के महम्मदपुर गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर घनी आबादी वाले क्षेत्रों से गुजर रहे हाइटेंशन तारों को हटाने की मांग की है।जिला पार्षद अर्चना सिंह द्वारा अनुशंसित आवेदन में ग्रामीणों ने लिखा है कि हाइटेंशन तार घर की छतों से गुजर रहा है जिससे हमेशा खतरा बना रहता है।गत 26 फरवरी को महम्मदपुर गांव निवासी प्रयाग भगत चौरसिया के छत पर काम कर रहे मुड़वा के राजमिस्त्री भूषण पंडित भी इसकी चपेट में आकर झुलस गया था।बीडीओ मो.सज्जाद ने बताया कि ग्रामीणों की मांग से संबंधित आवेदन कार्यपालक विद्युत अभियंता छपरा पूर्वी एवं सहायक विद्युत अभियंता मढ़ौरा को भेजा जा रहा है।

 

 

सड़क दुर्घटना में दुकानदार घायल

श्रीनारद मीडिया‚  अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚सारण (बिहार)

पानापुर(सारण)गंडक नदी के बंगरा घाट पुल के समिप सड़क दूर्घटना में दूकानदार घायल हो गया।घायल दूकानदार पानापुर थाना क्षेत्र भोरहां गांव निवासी महम्मद अली का 20 वर्षीय पुत्र अनवर अली बताया जा रहा है।जिसका रामपुररुद्र सोमवार बाजार पर श्रृंगार प्रसाधन की दूकान है।मिली जानकारी के अनुसार अनवर अली सोमवार की सुबह दूकान की सामाग्री लेने के लिए मुजफ्फरपुर जिले साहेबगंज गया हुआ था।वापसी के क्रम में उसकी बाईक बंगरा घाट पूल के समिप अनियंत्रित हो कर दूर्घटनाग्रस्त हो गई।जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया।आस पास के ग्रामीण उसे इलाज के लिए साहेबगंज ले गये।वही सूचना मिलने के बाद उसके स्वजन वहां पहुचे और इलाज के लिए छपरा ले गए।समाचार लिखे जाने तक घायल युवक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

 

 

यह भी पढे़

पूर्व विधायक के करीबी को अपराधियों ने मारी गोली मौके पर मौत

भगवान राम का नाम एक मर्यादा तथा व्यवस्था का नाम भी है …..जनार्दन सिंह सिग्रीवाल

जलवायु परिर्वतन से बढ़ेंगी देश में अचानक सूखा पड़ने की घटनाएं,क्यों?

  ब्रेकिंग न्यूज़- जमुई: 3 वर्षीय बच्ची के साथ युवक ने किया दुष्कर्म

*बीएचयू में महिला एसोसिएट प्रोफेसर ने अवकाश विभाग के अफसर पर लगाया दुर्व्यहवार का आरोप, दि‍या धरना*

Leave a Reply

error: Content is protected !!