पटना हाईकोर्ट  ने “वक्फ भवन” को लेकर दिया बड़ा फैसला

पटना हाईकोर्ट  ने “वक्फ भवन” को लेकर दिया बड़ा फैसला

 

हाईकोर्ट ने 4 मंजिला ‘वक्फ भवन’ को गिराने का दिया आदेश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

पटना हाईकोर्ट के नए भवन के उत्तरी भाग के पास बन रहे 4 मंजिला ‘वक्फ भवन’ को गिराने के आदेश हाईकोर्ट में 4:1 के फैसले के साथ पारित किए गए हैं. इससे पहले यह मामला कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के निर्देश पर जनहित में दायर किया गया था। मामले की सुनवाई पांच जजों की स्पेशल बेंच कर रही थी। पीठ में जस्टिस अश्विन कुमार सिंह, विकास जैन, अहसानुद्दीन अमानुल्लाह, राजेंद्र कुमार मिश्रा और चक्रधारी शरण सिंह शामिल थे।

मामले की सुनवाई में बेंच के चारों जजों ने हाईकोर्ट के पास निर्माण को हटाने के पक्ष में फैसला सुनाया, जबकि अहसानुद्दीन अमानुल्लाह ने इस मामले में अपनी असहमति व्यक्त की और निर्माण को केवल नियमों के खिलाफ बताया और इसे अ वैध मानने से इनकार कर दिया. इसके अलावा, यह टिप्पणी करते हुए कि उल्लंघन ऐसा नहीं था कि इसे पूरी तरह से ध्व स्त करने के लिए कहा गया, उन्होंने प्रस्ताव दिया कि 10 फीट की ऊंचाई, जो उप-नियम का उल्लंघन करती है, को अनियमितता को ठीक करने के लिए ध्व स्त किया जा सकता है।

कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए आदेश दिया कि यह पता लगाया जाए कि वे अधिकारी कौन हैं जिन्होंने वक्फ भवन का अवैध निर्माण कराने के निर्देश दिए और जिससे करीब 14 करोड़ जनता का नुकसान हुआ. कोर्ट ने ‘बिहार बिल्डिंग बायलॉज’ के तहत निर्माण को अ वैध करार दिया। इस भवन का निर्माण बिहार राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड द्वारा बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के लिए किया गया था, जिसका उपयोग वक्फ बोर्ड द्वारा ‘मुसाफिरखाना’ के रूप में किया जा रहा था।

कोर्ट ने पटना नगर निगम को निर्देश दिया है कि यदि भवन निर्माण विभाग निर्माण को हटाने में विफल रहता है तो एक महीने के भीतर ऐसा करें. कोर्ट ने इस बात पर भी सवाल उठाया कि कोविड महामारी में यह निर्माण इतनी जल्दी कैसे तैयार हो गया जबकि कोई काम ठीक से नहीं हो रहा था। आपको बता दें कि यह मामला मार्च में पीठ के संज्ञान में आया था।

यह भी पढ़े

राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत दी जायेंगी आयरन एवं फॉलिक एसिड की गोलियां

नाई को पंडित जी का चोटी काटना पड़ा महंगा,केस हुआ दर्ज.

धनबाद जज हत्याकांड में CBI जांच की निगरानी करेंगे झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस-सुप्रीम कोर्ट

Leave a Reply

error: Content is protected !!