पटना SSP बने DIG, 4 IPS बने ADG, 9 DIG से IG बने

पटना SSP बने DIG, 4 IPS बने ADG, 9 DIG से IG बने

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

 

पटना के SSP मानवजीत सिंह ढिल्लों का प्रमोशन हो गया है। इनका प्रमोशन अब SP रैंक से DIG में हो गया है। इनके साथ ही राज्य सरकार ने इनकी पत्नी व गया की SSP हरप्रीत कौर को भी DIG बनाया है। इन दोनों समेत कुल 7 IPS अधिकारियों को DIG रैंक में प्रमोशन मिला है। शुक्रवार की देर शाम गृह विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है।

इनके अलावा राज्य सरकार ने IG स्तर के 4 IPS अधिकारियों को ADG रैंक में प्रमोशन दिया है। जिसमें मद्य निषेद्य इकाई के IG अमृत राज, इनकी पत्नी व गृह विभाग की स्पेशल सेक्रेटरी केएस अनुपम, एमआर नायक और केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए रत्न संजय कटियार को ADG रैंक में प्रमोशन मिला है।

वहीं, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गए IPS मनु महाराज समेत 9 IPS को DIG से IG में राज्य सरकार ने प्रमोशन दिया है। इन सब के अलावा ऐसे 11 IPS अधिकारी हैं, जिनका प्रमोशन सैलरी ग्रेड में हुआ है। इन सभी का प्रमोशन 1 जनवरी 2023 से लागू होगा। इस प्रमोशन के बाद राज्य सरकार पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर और पोस्टिंग भी करेगी।

IG से ADG
अमृत राज – 1998 बैच
एमआर नायक – 1998 बैच
के एस अनुपम – 1998 बैच
रत्न संजय कटियार – 1998 बैच – (केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर)

DIG से IG
मनु महाराज – 2005 बैच – (केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर)
क्षत्रनील सिंह – 2005 बैच
पी कन्नन – 2005 बैच
राजेश त्रिपाठी – 2005 बैच
नवल किशोर सिंह – 2005 बैच
राजीव रंजन – 2005 बैच
जितेंद्र राणा – 2005 बैच
निशांत कुमार तिवारी – 2005 बैच (MCTP) फेज – 4 की ट्रेनिंग जरूरी।
एम सुनील कुमार नायक – 2005 बैच

SP से DIG
नवीन चंद्र झा – 2009 बैच
बाबू राम – 2009 बैच
जयंतकांत – 2009 बैच
मानवजीत सिंह ढिल्लों – 2009 बैच
हरप्रीत कौर – 2009 बैच
मो. अब्दुल्लाह – 2009 बैच
विनोद कुमार – 2009 बैच

सीनियर सैलरी ग्रेड प्रमोशन
दीपक वर्णवाल – 2010 बैच
नीलेश कुमार – 2010 बैच
मृत्युंजय कुमार चौधरी – 2010 बैच
तौहीद परवेज – 2010 बैच
अभय कुमार लाल – 2010 बैच
राशिद जमां – 2010 बैच
अनिल कुमार – 2010 बैच
अरविंद कुमार गुप्ता – 2010 बैच
प्रमोद कुमार मंडल – 2010 बैच
राजीव मिश्रा – 2010 बैच (केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर)
हरि प्रसाथ एस – 2010 बैच (केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर)

यह भी पढ़े

बस मालिक को घेर कर अपराधियों ने मारी गोली

कर्मयोगी घनश्याम शुक्ल की प्रथम पुण्यतिथि पर भव्य प्रतिमा का हुआ अनावरण

नौनिहालों को प्रोत्साहित करने प्राथमिक विद्यालय पूरे अडारू पहुँचे पद्मश्री प्रोफ़ेसर अभिराज राजेंद्र मिस्र

मातृभाषा में सोचने, तर्क करने, विश्लेषण करने की क्षमता बढ़ेगी : अमित शाह

सारण जिला के डेरनी थानान्तर्गत लूट कांड का किया गया उद्भेदन

जमीनी विवाद के कारण एक पक्ष ने दुसरे पक्ष के घर मे लगाई आग

Leave a Reply

error: Content is protected !!